Joindia
क्राइमराजनीति

औरंगजेब के समर्थन पर अबू आजमी को मिली धमकी

abu

कुलाबा पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Advertisement
मुंबई | मुगलों के शासक ‘औरंगजेब’ को लेकर महाराष्‍ट्र के सियासी गलियारों में हंगामा मचा हुआ है |  इसी के बिच औरंगजेब के समर्थन में बयान देने वाले समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र अध्यक्ष विधायक अबू आजमी को जान से मारने की धमकी दी गई है | इस सन्दर्भ में लिखित शिकायत दिए जाने के बाद शनिवार देर रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है |
         बतादें कि औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में कुछ दलों के नेताओं ने जहां ‘औरंगजेब’ के समर्थन में बयान दिए हैं, वहीं बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के नेता औरंगजेब को हमलावर और अत्‍याचारी नेता बता रहे हैं |  बिच  महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी  दी गई है | अबू आजमी के निजी सचिव ने मोहम्मद कमाल हुसैन के बयान पर पुलिस ने यह शिकायत दर्ज की है | आजमी के सचिव मोहम्मद हुसैन ने बताया है कि गुरुवार रात आठ बजे के करीब एक व्यक्ति ने फोन कर औरंगजेब का नाम जोड़ते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए अबू आजमी को जान से मारने की धमकी देने लगा | नाम पूछे जाने पर बाप बोले जाने का बताकर काट दिया | इसके बाद शुक्रवार को लिखित रूप से कुलाबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई | पुलिस ने इस शिकायत को  गंभीरता से लेते हुए शनिवार रात को फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) और 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
Advertisement

Related posts

Another project of Maharashtra went to Gujarat: गुजरात चली गई महाराष्ट्र की एक और परियोजना!, 18000 करोड़ के निवेश वाला था, प्रोजेक्ट कांग्रेस ने उठाई उंगली

Deepak dubey

Shinde vs Naik power struggle : नवीं मुंबई में नगर विकास विभाग बना वर्चस्व की राजनीति का अखाड़ा, शिंदे बनाम नाईक

Deepak dubey

Alia bhatt: निजी तस्वीरें लीक होने से परेशान हुईं आलिया

Neha Singh

Leave a Comment