मुंबई। रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुणे में पोर्श कार कांड(Porsche car incident in Pune)के बाद अब मुंबई के सायन अस्पताल ओर नागपुर क्व जेंदा चौक में रफ्तार का कहर देखने मिला है। नागपूर मे एक तेज रफ्तार गाड़ी ने तीन लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद लोग नाराज हो गए और उन्होंने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। दूसरी घटना सायन अस्पताल मे हुई है अस्पताल के अंदर एक कार ने महिला को कुचल दी जिसमे उसकी मौत हो गई है। जब की मुंबरा शील रोड पर एमएमआरडीए के अधूरे काम के कारण ट्रक 40 फिट खाई मे गिरने से एक व्यकती की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार सायन स्थित लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल अस्पताल (सायन) मे शुक्रवार देर रात अस्पताल परिसर में महिला को एक कार ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद तुरंत अस्पताल मे ही भर्ती कराया गया। लेकिन महिला की मौत हो गई। इस मामले मे सायन पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है। इस मामले मे अस्पताल के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस जुटाई है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है दूसरी घटना नागपूर के कोतवाली पुलिस स्टेशन के जेंडा चौक इलाके में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला, उसका बच्चा और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों और कार चालक को हिरासत में लिया है कार से शराब की बोतलें और नशीला पदार्थ बरामद हुआ आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि बीते दिनों पुणे में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पोर्श कार चला रहा 17 वर्षीय नशे में धुत नाबालिग ने 24 साल के अनीश अवधिया और अश्विनी कोस्टा को कुचल दिया था आरोपी नाबालिग को निचली कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी थी जिसे बाद में रद्द कर दिया गया नाबालिग के पिता, प्रसिद्ध बिल्डर विशाल अग्रवाल हैं, जिन्हें संभाजीनगर में गिरफ़्तार किया गया था इस मामले में टेम्प्रोरी रजिस्ट्रेशन यानी अस्थायी पंजीकरण के साथ इस गाड़ी का इस्तेमाल सिर्फ आरटीओ तक आने-जाने के लिए किया जा सकता था।