Joindia
आध्यात्मनवीमुंबई

नवी मुंबई में शुरू हुआ 9 दिवसीय ‘साकेत महायज्ञ’

Advertisement
Advertisement

नवी मुंबई। सदगुरु फाउंडेशन(Sadhguru Foundation)के माध्यम से पावने के गामी ग्राउंड मे शुरू 15 दिसम्बर तक चलने वाले 9 दिवसीय साकते महायज्ञ में भक्तों का तांता देखने मिल रहा हैं। जय गुरु देव के शिष्य सदगुरु श्री दयाल जी के उपस्थिति मे शुरू इस महायज्ञ मे विशेष रूप से विदेशों से पधारे भक्तों की भक्ति देखने बन रही थी | विशेष की इस महायज्ञ के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है जिसमें श्रद्धालु भक्ति रस से सराबोर हो रहे हैं।

इस महायज्ञ परिक्रमा के दौरान दूरदराज क्षेत्रों के लोगों के साथ ही विदेशों से आए हजारों पुरुष महिलाएं दर्शनों का लाभ उठा रहे हैं। गौरतलब है कि रोजाना सैकड़ों भक्तों द्वारा यज्ञ की परिक्रमा की जा रही है। इस दौरान उपस्थित पंडितों ने यज्ञ के गूढ़ रहस्यांे के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यज्ञ की परिक्रमा करने से कई जन्मों के पुण्य का लाभ मिलता है इस साकेत महायज्ञ से यहा के लोगों के साथ ही सुख शांति के लिए फायदा होता है यहां आए भक्तों की माने तो गुरु जी के बताए हुए कदमों पर चलने के साथ ही अच्छे कर्म करने का मौका मिल रहा है। जिसके कारण गुरु जी के साथ जुड़कर ओर इस यज्ञ मे शामिल होकर तनाव से मुक्ति मिलती है संकट समाप्त होता है गुरु जी संकट मे एक ढाल बनकर रहते है।सदगुरु फाउंडेशन के तरफ से आवाहन किया गया है कि इस महायज्ञ में शामिल होकर आशीर्वाद और महाप्रसाद का लाभ उठाए।

Advertisement

Related posts

MUMBAI : व्यापारियों से ठगी करने वाला गिरोह 20 लाख की धोखाधड़ी की

Deepak dubey

CRIME : मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट की इगतपुरी रिसोर्ट में मिली संदिग्ध शव , पुलिस ने बताया आत्महत्या

Deepak dubey

पेट्रोल हो रहा था महंगा: औरंगाबाद में एक शख्स ने छोड़ी कार और अब घोड़े से आने-जाने लगा ऑफिस, हर महीने बचा रहा 10 हजार रुपए

cradmin

Leave a Comment