Joindia
इवेंटमुंबईरीडर्स चॉइसरोचकसिटी

Valentines day: वेलेंटाइन डे पर गुलाब देना पड़ेगा महंगा, गुलाब की कीमतों में दोगुना बढ़ोतरी

navbharat times
Advertisement

मुंबई। वैलेंटाइंस वीक (valentines week) शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत रोज डे से हुई है। ऐसे में गुलाब की कीमतों में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। अभी वैलेंटाइंस डे आने में कई दिन हैं लेकिन अभी से कीमत दोगुनी हो गई है। इस बार आप पने किसी चाहने वाले को गुलाब देने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

गुलाब के बंडल बेचने वाले अरुण गुप्ता ने बताया कि बंडलों में पूरा गुलाब बेंगलुरु और पुणे से ज्यादा आता है। वहां कुछ दिनों पहले हुई बारिश की वजह से फसल खराब हो गई थी। ऐसे में आवक कम होने की वजह से किसानों ने रेट बढ़ा दिए हैं। कुछ दिनों पहले तक 150 से 200 रुपये प्रति बंडल बिकने वाला लाल गुलाब अभी 300 रुपये प्रति बंडल तक पहुंच गया। अरुण ने बताया कि एक बंडल में 20 गुलाब आते है ।उन्होंने बताया कि गुलाब की कीमत हर साल वैलेंटाइंस डे से पहले बढ़ जाता है लेकिन इस बार रोज डे से ही कीमतें बढ़ गई हैं। ओर ज्यादा बड़ी है। अगर आने वाले दिनों में भी आवक कम रहा तो एक बंडल की कीमत 500 रुपये तक भी पहुंच सकती है। ऐसे में फुटकर बाजार में गुलाब की कीमत और महंगी हो जाएगी।

वैलेंटाइंस वीक भर बेचे जाते है गुलाब

वैलेंटाइंस वीक 7 फरवरी से शुरू हो गया है । शुरुआत से ही लोग अपने चाहने वालों को अलग-अलग तरीके से सरप्राइज देते हैं। इनमें गुलाब की पत्तियां भी खूब इस्तेमाल होती हैं। ऐसे में इस पूरे हफ्ते इनकी बिक्री भी अच्छी होती है। लेकिन मार्केट में गुलाब का आवक कम हुआ है। ऐसे ही रहा ही शादियों के सीजन में भी कीमतों में उछाल देखा जा सकता है।

Advertisement

Related posts

क्या सुप्रीम कोर्ट बचाएगा आज़ादी, लोकतंत्र और संविधान? सवाल करते हुए उद्धव ठाकरे गरजे

Deepak dubey

Saif Ali case: सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस का बयान

Deepak dubey

10th result will be announced tomorrow: कल होगा दसवीं का रिजल्ट घोषित, दसवीं के परिणामों के प्रदर्शन हेतु तैयार टार्गेट पब्लिकेशंस

Deepak dubey

Leave a Comment