ज्योति दुबे/ मुंबई -जोइंडिया रिपोर्ट: भाजपा विधायक के फर्जी लेटरहेड और जाली हस्ताक्षर (Fake letterhead and forged signature of BJP MLA
रत्नागिरी में प्रसाद लाड (Prasad Lad in Ratnagiri) के नाम से नकली लेटरहेड और फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर बीड जिले में 3.20 करोड़ रुपए का फंड ट्रांसफर कर दिया गया। इतना ही नहीं, AI एआई तकनीक के जरिए लाड की आवाज की नकल करके रत्नागिरी के अधिकारियों को कॉल किया गया और तुरंत फंड जारी करने के लिए कहा गया। इसके बाद यह फंड जारी भी कर दिया गया।
मेरी आवाज और दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल – प्रसाद लाड
विधान परिषद में इस घोटाले का खुलासा खुद विधायक प्रसाद लाड ने किया, जिससे सदन में खलबली मच गई। लाड ने बताया कि कि मंगलवार शाम 4:30 बजे AI की मदद से मेरी आवाज में कॉल किया गया था। उसमें निधि के बारे में बात की गई थी। मेरे नाम का फर्जी लेटरहेड और सिग्नेचर बनाकर इसका इस्तेमाल हुआ।
Joindia रिपोर्ट: सायन पुलिस स्टेशन को दी शिकायत
उन्होंने आगे बताया कि इस पूरे फर्जीवाड़े की जानकारी मैंने सायन पुलिस स्टेशन को दी है और वहां शिकायत भी दर्ज करवाई है। मैंने पुलिस आयुक्त और मुख्यमंत्री को भी इसकी जानकारी दी है।