Joindia
देश-दुनियामुंबईराजनीतिसिटी

शिवसेना की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई

Logo of Shiv Sena.svg
केंद्रीय चुनाव आयोग ने धनुष बाण चुनाव चिन्ह को फ्रीज किए जाने का अंतरिम निर्णय लिया है और शिवसेना को यह नाम स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल करने पर मनाई की है। आयोग के इस निर्णय के खिलाफ शिवसेना ने दिल्ली उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की है। इस पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना ह।
Advertisement
शिवसेना पार्टी और धनुष बाण के संदर्भ में केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष सुनवाई शुरू है। आयोग ने शिवसेना के नाम और धनुष बाण चुनाव चिन्ह को अत्यंत जल्दबाजी में एकतरफा निर्णय लेते हुए फ्रीज किया है। शिवसेना ने इन सभी मामले पर याचिका द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष के अपनी बात रखी है। न्यायालय इस मामले में सुनवाई कर उचित निर्देश देगा, ऐसी अपेक्षा शिवसेना सचिव अनिल देसाई ने व्यक्त की।
पक्ष रखने का मौका न देते हुए निर्णय 
शिवसेना पक्ष और धनुष बाण चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग के समक्ष शुरू सुनवाई के मामले में शिवसेना को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं मिला। आयोग ने प्रतिज्ञा पत्र और कागज पत्र की जांच ना करते हुए पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह के संदर्भ में अंतरिम निर्णय दिया है। इस निर्णय पर तुरंत स्थगित दी जाए ऐसी मांग शिवसेना ने उच्च न्यायालय में की है।
नैसर्गिक न्याय के तत्वों का पालन नहीं 
चुनाव आयोग यह स्वायत्त संस्था है। इन्हें पार्टी के चुनाव चिन्ह के संदर्भ में निर्णय लेने का अधिकार है। लेकिन इस मामले में नैसर्गिक न्याय के तत्व का पालन नहीं किया गया। इसलिए पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह दोनों को फ्रीज करने का अंतिरिम निर्णय दिया गया। इस निर्णय के विरोध में दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है। अनिल देसाई ने यह जानकारी दी।
Advertisement

Related posts

Egg Attack on Ganpati Procession: बड़ोदरा में गणपति विसर्जन जुलूस पर अंडों की बरसात, माहौल गरमाया

Deepak dubey

आतंक के लिए दाऊद ने पाकिस्तान से हवाला के जरिए भेजे थे 25 लाख रुपए

Deepak dubey

वैलेंटाइन डे पर रेडियो सिटी के ‘प्यार की दुम सीजन 2’ की वापसी

Deepak dubey

Leave a Comment