Joindia
देश-दुनियामुंबई

पता है बागी विधायकों का होटल बिल कौन भर रहा है,

Advertisement

शिवसेना के विधायकों के एक बड़े वर्ग की बगावत के कारण महाराष्ट्र में उपजे राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शनिवार को जानना चाहा कि गुवाहाटी और सूरत में होटल के बिल का भुगतान कौन कर रहा है। शिवसेना के ये बागी विधायक फिलहाल असम में डेरा डाले हुए हैं। राज्य में शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा कर रही शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने आयकर विभाग (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से ‘‘काले धन’’ के स्रोत का पता लगाने की मांग की है
राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने पूछा, ‘‘सूरत और गुवाहाटी के होटल के साथ-साथ विशेष विमानों के बिल कौन चुका रहा है? क्या यह सच है कि खरीद-फरोख्त की कीमत 50 करोड़ रुपए है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर ईडी और आईटी विभाग सक्रिय हो जाते हैं, तो काले धन के स्रोत का खुलासा हो जाएगा।’’ शिवसेना के ज्यादातर विधायक एकनाथ शिंदे के प्रति समर्थन दिखाते हुए गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राणे के बंगले में अनधिकृत निर्माण गिराने का काम शुरू

vinu

मध्य रेलवे के रेलवे स्टेशनों पर आधार काउंटर

Deepak dubey

COASTAL ROAD: फिर टला कोस्टल रोड लोकार्पण का मुहूर्त

Deepak dubey

Leave a Comment