Joindia
राजनीतिकल्याणठाणेनवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईरोचकसिटी

नवी मुंबई में शिवसैनिको का आंदोलन

Advertisement
Advertisement

नवी मुंबई । शिवसेना पदाधिकारियों ने नवी मुंबई में विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि सरकार की उदासीनता के कारण वेदांत परियोजना गुजरात में चली गई। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सड़क जाम करने की कोशिश की।

ठाणे बेलापुर रोड पर तुर्भे ब्रिज के पास शिवसैनिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। राज्य सरकार की उदासीनता के चलते 1.45 लाख करोड़ रुपये की वेदांत परियोजना गुजरात को गई है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर महाराष्ट्र को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। इस दौरान 50 खोके एकदम ओके , ईडी सरकार का निषेध की घोषणा की गई ।इस दौरान यह भी आरोप लगाया गया कि राज्य सरकार गुजरात के हित में काम कर रही है। इस दौरान शिवसेना जिलाध्यक्ष विट्ठल मोरे, अतुल कुलकर्णी, शहर प्रमुख विजय माने, पूर्व नगरसेवक सोमनाथ वास्कर, प्रकाश पाटिल, समीर बागवान, महेश कोठीवाले समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि वे सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे ।

Advertisement

Related posts

बेलापुर से मांडवा के बीच वॉटर टैक्सी शुरू

Deepak dubey

Quick Heal Foundation: क्विक हील फाउंडेशन ने ‘साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा’ अवार्ड्स 2024 का आयोजन 

Deepak dubey

CRIME: पति और ससुर की प्रताड़ना से परेशान  महिला ने दी जान

Deepak dubey

Leave a Comment