Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईराजनीतिरोचकसिटी

इंदौर में कार से मिला 3.72 करोड़ का सोना, मुंबई का व्‍यापरी गिरफ्तार

1083543 gold

 

इंंदौर ।इंदौर में सोने की तस्करी के मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। डीआरआई ने 30 अगस्त को राजेंद्र नगर के पास एबी रोड पर एक कार के अंदर से तस्करी का सोना बरामद किया था।

Advertisement

इसका कुल वजन 7 किलो 100 ग्राम है। कार में बनाई गई एक विशेष खाली जगह से कुल आठ सोने के बिस्कुट बरामद किए गए।

यह विदेशी सोना दुबई और स्विटजरलैंड की रिफाइनरियों से तस्करी के जरिए भारत लाया गया। सफेद रंग की कार में दो व्यक्ति सोना लाने के लिए मुंबई से इंदौर आ रहे थे। डीआरआई ने तस्करी का सोना ला रहे दोनों युवकों को पकड़ा और उनसे इस मामले में पूछताछ की।

उन्होंने मुंबई के बिजनेसमैन का नाम लिया। मुंबई के कारोबारी को डीआरआई ने दोनों आरोपितों की निशानदेही पर मौके से गिरफ्तार कर लिया। बरामद किए गए सोने की बाजार कीमत 3.72 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ऐसा कहा जा रहा है कि देश के अलग-अलग हवाई अड्डों से विदेशी सोने की तस्करी कर मुंबई भेजा जा रहा है। वहीं से देशभर के बाजारों में इसकी खपत हो रही है। तस्करी का सोना मुंबई से लाया जाता है। दरअसल, विदेशी सोने पर टैक्स और ड्यूटी से बचने के बाद कम से कम 10 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत कम हो जाती है।

99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले इस सोने में स्थानीय ज्वैलर्स ने मिलावट की है ताकि इसे और अधिक लाभदायक सौदा बनाया जा सके। विदेशों से इसलिए कानून को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर तस्करी कर सोना मंगवाया जा रहा है। डीआरआई इंदौर ने इस साल अब तक कुल आठ किलो विदेशी सोना बरामद किया है।

Advertisement

Related posts

Quick Heal Foundation: क्विक हील फाउंडेशन ने ‘साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा’ अवार्ड्स 2024 का आयोजन 

Deepak dubey

बड़ी दुर्घटना टली: मर्सिडीज के पुणे स्थित प्लांट में घुसा तेंदुआ, कड़ी मशक्कत के बाद पिंजड़े में हुआ कैद

cradmin

Ban on POP Ganesh idols: सार्वजनिक पंडालों पर पीओपी से बनी गणेश मूर्तियों पर पाबंदी: हाईकोर्ट

Deepak dubey

Leave a Comment