Joindia
इवेंटकल्याणखेलठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियामीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन’ के लिए कई मार्गों में परिवर्तन

Advertisement
Advertisement

 

मुंबई | आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर मुंबई कई तैयारियां की गई है | इसके साथ ही ‘अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन’ का आयोजन किये जाने के कारण शहर के कई मार्गो को बंद करने के साथ ही डायवर्ट भी किया गया है |इस सन्दर्भ में ट्रैफिक विभाग के तरफ से बताया गया है मरीन ड्राइव रोड के उत्तर की ओर जाने वाला मार्ग रविवार को सुबह छह बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा |इस दौरान सर दोराब टाटा रोड (मुरली देवड़ा चौक से एनसीपीए गेट नंबर 3 तक) के उत्तर की ओर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा वहीं एनएस रोड, जो वर्तमान में दक्षिण और उत्तर की ओर यातायात के लिए खुला है| वह एनसीपीए से बैंडस्टैंड तक बंद रहेगा | इसके साथ ही एयर इंडिया से मंत्रालय जंक्शन तक दक्षिण और उत्तर की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी| फ्री प्रेस रोड, बैरिस्टर रजनी पटेल रोड, जमनालाल बजाज रोड, वन-वे विनय के शाह रोड और एनसीपीए गेट नंबर 3 का एक रास्ता भी बंद रहेगा | मुंबई ट्रैफिक के तरफ से बताया गया है कि मुरली देवड़ा चौक से बैंडस्टैंड जंक्शन के बीच एनएस रोड पर चलने वाले वाहन दक्षिण की ओर एनएस रोड पर दाएं मुड़ सकते हैं और बैंडस्टैंड जंक्शन की ओर बढ़ सकते हैं | वहीं श्यामल दास जंक्शन से वाहन प्रिंसेस स्ट्रीट ब्रिज मेघदूत बिल्डिंग से अणुव्रत चौक जंक्शन तक बाएं मुड़ सकते हैं और फिर जी रोड ले सकते हैं और बीडी सोमानी चौक की ओर जा सकते हैं|

Advertisement

Related posts

Apna dal:अपना दल के महाराष्ट्र प्रभारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Deepak dubey

CRIME: 1200 पेज की चार्जशीट और 62 बयान, सरस्वती वैद्य हत्याकांड में अहम अपडेट

Deepak dubey

MUMBAI: मुंबई की हवा में घुला है जहर, स्वास्थ्य पर बरपा रहा कहर, दिल्ली को भी छोड़ रहा पीछे

Deepak dubey

Leave a Comment