Joindia
क्राइमदेश-दुनियामुंबईसिटी

लुका छुपी खेलते समय गिरी लिफ्ट, लड़की की हुई दर्दनाक मौत

IMG 20221102 WA0003

मानखुर्द के एक सोसायटी में लुका छुपी खेल रही एक 16 साल की लड़की के सर पर लिफ्ट गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।इस मामले में मानखुर्द पुलिस ने मामले में सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

जानकारी के मुताबिक साठे नगर में रहने वाले 16 वर्षीय रेशमा खारावी, मानखुर्द की सोसायटी में पांचवे मंजिल पर रहने वाली अपनी दादी के यहां दिपावली बनाने गई थी।शुक्रवार 28 अक्टूबर को वह सोसायटी में ही अपने दोस्तों के साथ लुका छुपी का खेल, खेल रही थी। खेल में जब रेशमा की बारी दोस्तों को खोजने की आई तो उसने एक खिड़की में से झांककर देखा, जो कि सीधे लिफ्ट में खुलती है। रेशमा ने खिड़की में सिर डाला ही था कि ऊपर से लिफ्ट आ गई और सीधे उसके सिर पर गिरी।इस हादसे में रेशमा की मौत हो गई।

लिफ्ट की खिड़की में नहीं लगाए थे कांच

मृतक रेशमा के घरवालों ने सोसायटी के मामलों को देख रहे अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।मृतका के पिता रवि खारावी ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी के अधिकारियों को हादसों से बचने के लिए खिड़की में कांच लगवा देना चाहिए था।लेकिन ऐसा नही किया गया था। जिसके बाद रेशमा के घर वालो ने इसकी शिकायत मानखुर्द पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई ।मानखुर्द पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया कि हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

Related posts

सी लिंक होगा अधिक सुरक्षित , एमएसआरडीसी ने बनाया प्रस्ताव , शून्य दुर्घटना पर जोर

Deepak dubey

Kunal Kamra comedy controversy: ‘हम होंगे कंगाल’ गीत से मचा बवाल, एकनाथ शिंदे फिर निशाने पर

Deepak dubey

ISRO chairman पद संभालेंगे वी. नारायणन, एस. सोमनाथन होंगे रिटायर,

Deepak dubey

Leave a Comment