Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

ANDHRA PRADESH : बाइक चलाते हुए टंकी पर बैठ गई प्रेमिका , वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई

IMG 20230103 WA0009
Advertisement
Advertisement

आंध्र प्रदेश। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि कपल बाइक पर रोमांस कर रहा है। एक वेबसाइट ने जानकारी दी है कि वीडियो आंध्र प्रदेश राज्य का है। प्रेमी ने प्रेमिका को कार की टंकी पर बिठा दिया। जिससे वह वीडियो सोशल मीडिया पर और भी वायरल हो गया है। वीडियो इतना वायरल हो गया है कि पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की है।

जबकि कपल बाइक पर रोमांस कर रहा था। तभी किसी ने उनका वीडियो मोबाइल फोन में कैद कर लिया। उस वीडियो में प्रेमिका को बाइक की टंकी पर बिठाया गया था। साथ ही दोनों एक-दूसरे के गले लगे हुए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर और भी वायरल हो गया है।
यह आंध्र प्रदेश के हरत अंजज अंदाज इलाके का वीडियो है और जब यह वीडियो पुलिस के पास गया। उस समय उन्होंने युवक और युवती को हिरासत में लिया है। साथ ही सख्त कार्रवाई भी की गई है।

Advertisement

Related posts

पुलिस आयुक्त के नाम पर गिफ्ट वाउचर की मांग ,जांच में जुटी पुलिस

Deepak dubey

गोवंडी सरकारी गर्ल्स हॉस्टल की ग्रिल तोड़कर 6 नाबालिग छात्राएं हुई फरार

Deepak dubey

Ponzi schem : दोगुना की लालच में 10 गुना गंवाई

dinu

Leave a Comment