Joindia
इवेंटकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियामीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

पश्चिम रेलवे की एसी लोकल ट्रेनों ने एक दिन में एक लाख दैनिक यात्रियों की संख्‍या दर्ज की

Advertisement
Advertisement

मुंबई ।पश्चिम रेलवे पर यात्रियों के बीच एसी लोकल ट्रेनों की लोकप्रियता और मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ महीनों में एसी लोकल में यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है। व्‍यस्‍ततम समय में एसी ट्रेनें पूरी क्षमता से चल रही हैं और एसी लोकल पसंद करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त, 2022 को एसी लोकल के दैनिक यात्रियों की संख्‍या 1 लाख को पार कर गई।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार पिछले कुछ महीनों से एसी लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। अप्रैल, मई, जून और जुलाई, 2022 के महीनों में एसी लोकल द्वारा यात्रा करने वाले कुल यात्रियों की संख्या क्रमशः 6.61 लाख, 11.18 लाख, 13.44 लाख और 14.51 लाख थी, जबकि अगस्त के चालू महीने में 16.08.2022 तक 8.40 लाख यात्रियों ने यात्रा की है। मात्र 16.08.2022 को बुक किए गए दैनिक यात्रियों की संख्या 1.06 लाख रही, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह आंकड़ा 08.08.2022 को बुक किए गए 89,891 दैनिक यात्रियों के पिछले सर्वश्रेष्ठ आंकड़े की तुलना में 19% अधिक है और 04.07.2022 को बुक किए गए 85,231 दैनिक यात्रियों के आंकड़े से 25% अधिक है। ठाकुर ने बताया कि अधिक से अधिक यात्री इन एसी लोकल ट्रेनों को तरजीह दे रहे हैं और इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे और अधिक एसी लोकल ट्रेनों का परिचालन करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। हाल के दिनों में पश्चिम रेलवे ने 8 अगस्त, 2022 से 8 और एसी लोकल ट्रेनें शुरू की थीं, जिससे अब एसी ट्रेनों की कुल संख्‍या 48 हो गई है।

Advertisement

Related posts

WHATSAPP: व्हाट्सएप पर इंटरनेशनल नंबर से हो जाए सावधान, साइबर ठग बना सकते है शिकार

Deepak dubey

मुंबई में नहीं बची फुटपाथ, हाईकोर्ट ने मनपा की मरोड़ी कान, फेरीवालों को क्यों नहीं हटाते?, मनपा को जानकारी प्रस्तुत करने का दिया आदेश

Deepak dubey

DP World-ILT20: ‘डीपी वर्ल्ड-आईएलटी20’ सीजन 2 ओटीटी जी5 पर लाइव होगा, डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से मिली मंजूरी  

Deepak dubey

Leave a Comment