Joindia
मुंबईसिटी

AC stopped working in the metro: मेट्रो 1 में एसी की बंदी, यात्री हुए परेशान; घाटकोपर स्टेशन पर हंगामा, वर्सोवा-घाटकोपर मेट्रो में एसी बंद होने के कारण यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Advertisement

मुंबई। वर्सोवा से घाटकोपर(Versova to Ghatkopar)     जाने वाली मेट्रो लाइन 1 में एसी(AC in Metro Line 1) के बंद होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस कारण घाटकोपर मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्टेशन पर किसी भी अधिकारी के न होने के कारण लोगों ने कंप्लेंट रजिस्टर मंगवाया और पुराने शिकायतों की कॉपी दिखाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

Advertisement

घाटकोपर रेलवे स्टेशन पुलिस ने भी इस पर कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की। मेट्रो की नियमित यात्रियों ने घाटकोपर पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की। हालांकि, मेट्रो प्रशासन ने इस घटना पर खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

यह पहली बार नहीं है जब मेट्रो लाइन 1 में तकनीकी खामियां सामने आई हों। पिछले कुछ महीनों में मेट्रो की एसी बंद होने और अन्य तकनीकी समस्याओं की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे यात्रियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। खासकर पिक आवर्स में जब मेट्रो में ज्यादा भीड़ होती है, एसी का बंद होना यात्रियों के लिए बहुत ही कष्टकारी साबित हो सकता है। ऐसे में, मेट्रो प्रशासन के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

Advertisement

Related posts

मुंबई में बढ़ने लगे कुएं और बोरवेल,एक वर्ष में 815 नए कुएं और बोरवेल बने

vinu

मथुरा में मौत का LIVE VIDEO: प्लेटफार्म पर टहल रहा था युवक, ट्रेन के आते ही कूद पड़ा; पूरी मालगाड़ी गुजरने के बाद लोगों की निगाह पड़ी

cradmin

राज्य सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को फिर से अनुमति दे दी है

vinu

Leave a Comment