Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

MUMBAI: एयर इंडिया में सह-यात्री पर पेशाब करने वाले युवक को नौकरी से निकाला

Advertisement
Advertisement
मुंबई | अमेरिका की वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फ़ार्गो  ने भारत में अपनी इकाई के उपाध्यक्ष शंकर मिश्रा  को शुक्रवार  को बर्खास्त कर दिया है  शंकर ने एयर इंडिया  की एक फ्लाइट 26 नवंबर, 2022 को फ्लाइट न्यूयॉर्क से नई दिल्ली के लिए आ रही थी तभी बिजनेस क्लास में 70 साल की एक महिला पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था|  इसके बाद से ये मामला काफी चर्चा में आ गया है |
कंपनी वेल्स फ़ार्गो का कहना है कि इस व्यक्ति को कंपनी से बाहर कर दिया गया है हम कानून के साथ हैं और किसी भी अतिरिक्त पूछताछ के लिए उसे (युवक) निर्देशित करते हैं कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपने कर्मचारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों पर काम करती है लेकिन इन आरोपों से कंपनी काफी परेशान है अभी हाल ही में 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की न्यू यॉर्क से नई दिल्ली आ रही की उड़ान के बिज़नेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर शंकर मिश्रा नाम के युवक ने नशे की हालत में पेशाब कर दिया था इसके बाद दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने  में मामला दर्ज किया गया|  साथ ही दिल्ली पुलिस ने 5 जनवरी 2023 को संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर शंकर मिश्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर की मांग की है | इस मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि शंकर मिश्रा मुंबई का रहने वाला बताया जा रहा है हमने अपनी टीमें मुंबई उसके जाने-पहचाने ठिकानों पर भेजी थीं लेकिन वह फरार चल रहा है हमारी टीमें उसका पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता  की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 354, 509, 510 के तहत केस दर्ज किया गया है
Advertisement

Related posts

Heavy sale of gold on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर दिखी सोने की चमक, महंगा सोने पर ग्राहकों की ‘अक्षय’ ऊंचाई, जम कर हुई सोने की विक्री, देर रात तक खुली रही दुकानें, देश भर में 120 टन सोना विकवाली का अनुमान

Deepak dubey

MUMBAI: जेल में होगी उन्नत खेती , किसानी कर कैदी करेंगे जायके का जुगाड

Deepak dubey

मंत्री पद दिलाने के नाम पर बीजेपी विधायक से 100 करोड़ की ठगी की कोशिश

Deepak dubey

Leave a Comment