Joindia
मुंबई

गर्भवती नहीं थी पत्नी, सोनोग्राफी के बाद पता चली सच्चाई; पति ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया

Fraud 0

गुजरात। गुजरात के अहमदाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। महिला गर्भवती नहीं हो रही थी तो पति ने उसकी मेडिकल जांच कराई। इसमें देखा गया कि पत्नी की उम्र अधिक है। इसके बाद पति ने महिला के खिलाफ उम्र छिपाने और धोखाधड़ी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसमें पति ने पत्नी के परिवार के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पति का आरोप है कि पत्नी ने अपनी असली उम्र छुपाई है। पति की शिकायत के मुताबिक अहमदाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मेडिकल जांच में पता चला कि महिला की उम्र 32 साल की बजाय 40 साल से ज्यादा है।

Advertisement

पत्नी समेत आठ लोगों के खिलाफ अपराध –
अहमदाबाद शहर के सरखेज इलाके में रहने वाली एक महिला शादी के एक साल बाद गर्भधारण करने में असमर्थ हो गई तो उसका 34 वर्षीय पति उसे डॉक्टर के पास ले गया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक महिला की उम्र काफी ज्यादा है। बिना चिकित्सकीय सहायता के वह मां नहीं बन सकती। सोनोग्राफी रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। शादी के वक्त पत्नी की उम्र 32 साल बताई गई थी, लेकिन सोनोग्राफी से पता चला कि उसकी उम्र 40 से ज्यादा है। पति ने पत्नी पर उम्र छिपाकर धोखा देने की शिकायत करते हुए उसके और मैहर के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पति की शिकायत के मुताबिक, पुलिस ने पत्नी, उसके पिता और रिश्तेदारों समेत 8 लोगों के खिलाफ विश्वासघात, धोखाधड़ी, साजिश, आपराधिक साजिश और धमकी से संबंधित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जून, 2023 में शादी –
34 वर्षीय पति ने पुलिस को बताया कि उसने मई 2023 में साइट का दौरा किया था। उस समय पत्नी के बायोडाटा में उसकी जन्मतिथि 18 मई 1991 दर्शाई गई थी। वह उनसे 18 महीने छोटी थीं। फिर उन्होंने 19 जून 2023 को शादी कर ली। लड़की के परिवार की शर्त है कि शादी पालनपुर के एक गांव में होनी चाहिए। पति का आरोप है कि बार-बार कहने के बावजूद पत्नी के रिश्तेदारों ने उसकी उम्र और शिक्षा का प्रमाण नहीं दिया। शादी के दिन, उसे अपना स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र और अपने पासपोर्ट की एक प्रति मिली। तदनुसार, विवाह प्रमाण पत्र पर बेटी की जन्मतिथि 18 मई 1991 दर्ज की गई थी।

 

पति ने बताया कि कई महीनों की कोशिश के बाद भी पत्नी गर्भवती नहीं हुई। फिर घर में किसी को बताए बिना वह अपनी पत्नी और साली को ले गया और जुहापुरा में एक डॉक्टर से जांच कराई। लेकिन पत्नी ने पति को रिपोर्ट नहीं दिखाई। फिर पति ने सितंबर माह में पालडी में स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह ली। सोनोग्राफी रिपोर्ट से पता चला कि पत्नी की उम्र करीब 40 से 42 साल है. डॉक्टर ने कहा कि पत्नी प्राकृतिक रूप से गर्भधारण नहीं कर सकती। इसके बाद पति ने जुहापुरा के डॉक्टर से रिपोर्ट भी ली। समझा जाता है कि दोनों रिपोर्ट के निष्कर्ष एक जैसे हैं।

उम्र 6 साल कम –
पति का आरोप है कि उसने पत्नी से कई बार मूल प्रमाण पत्र मांगे। लेकिन पत्नी ने देने से इनकार कर दिया। जांच के बाद पता चला कि पत्नी की जन्मतिथि 18 मई 1985 है जिसे बदलकर 18 मई 1991 कर दिया गया। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे स्वीकार किया और माफी मांगी। पति ने घटना से संबंधित दो घंटे का ऑडियो भी पुलिस को दिया है। पति ने बताया कि शादी के बाद पत्नी अपने मायके चली जाती थी और घर का कीमती सामान भी ले जाती थी।

Advertisement

Related posts

Ladali bahan Yojna : ‘लाडली बहन’ योजना के खिलाफ याचिका पर भड़के भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये, कहा कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा उजागर

dinu

Education news: बिना जांच की पड़ी 12वीं की 50 लाख उत्तर पुस्तिकाएं, राज्य सरकार के पास नहीं है कोई रिकॉर्ड

Deepak dubey

Children are getting depressed due to low marks: मार्क कम आने से परेशान हैं बच्चे, डिप्रेशन में जाने से बचा सकते हैं माता-पिता, दूसरों से अपने बच्चों की न करें तुलना, बच्चों के व्यवहार पर दें ध्यान

Deepak dubey

Leave a Comment