Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियामुंबई

मुंबईकरों के लिए पानी की किल्लत हुई दूर, लबा लब भरे डैम

images 1598948728226 barvi dam

मुंबई । हर साल पानी कटौती का सामना कर रहे मुंबई करो की पानी किल्लत इस वर्ष दूर हो गई है ।मुंबई और ठाणे में जलापूर्ति करने वाले डैम लबा लब भर गए है ।इससे अगले एक वर्ष तक किसी भी तरह से पानी की किल्लत नही होगी ।

Advertisement

पिछले वर्ष मुंबईसहित ठाणे जिले में कम बरसात दर्ज की गई थी। इसी वजह से ठाणे जिले में इस वर्ष पानी की किल्लत का सामना आम ठाणेकरों को करना पड़ा था। लेकिन इस वर्ष ठाणे जिले और मुंबई जिलों को जलापूर्ति करनेवाले डैम में अच्छी बरसात दर्ज की गई है। जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी अनुसार सबसे बड़े भातसा डैम में 939.751 दलघमी जल भंडारण है। इस डैम में बरसात की शुरूवात से अब तक 2,679 मिमी वर्षा हुई है। इससे बांध का जलस्तर बढ़कर 142 मीटर पहुँच गया है। वहीं अपर वैतरणा में 330.460 दलघमी जल भंडारण है। इस डैम क्षेत्र में कुल 3,615 मिमी वर्षा हुई हुई है। डैम का मौजूदा जलस्तर 603.50 मीटर पहुंच गया है। वहीं मध्य वैतरणा डैम में 190.40 दलघमी जल भंडारण है। अब तक इस क्षेत्र में 2,500 मिमी बारिश हो चुकी है। बांध का जलस्तर 284.52 मीटर पर स्थिर है।

Advertisement

Related posts

Fall in Hapus prices: एपीएमसी बाजार में हापुस आम की आवक हुई तेज, कीमतों में गिरावट शुरू

Deepak dubey

भाजपा पूर्व विधायक ने दिखाया आईना, कहा देश और राज्य में अडानी अम्बानी की सरकार

dinu

Makarand Narvekar becomes the only corporator of Mumbai against potholes and water-logging:मकरंद नार्वेकर मुंबई के एकमात्र नगरसेवक बने, जिन्होंने गड्ढों और जलजमाव के मुद्दों के खिलाफ साहसिक रुख

Deepak dubey

Leave a Comment