Joindia
कल्याणमुंबईसिटी

Kalyan Dombivli water supply shutdown: कल्याण, डोंबिवली और टिटवाला में मंगलवार को आठ घंटे पानी की कटौती, नागरिक करें पानी का संचय

mumbai water cut announced 1726711019440 16 9

जो इंडिया / मुंबई : 

Advertisement
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) के जल आपूर्ति विभाग ने आगामी मंगलवार, 13 मई 2025 को कल्याण, डोंबिवली और टिटवाला क्षेत्रों में आठ घंटे की जलापूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक इन इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इसके चलते अगले दिन भी कम दबाव से पानी आने की संभावना जताई गई है।

जल आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता अशोक घुडे ने नागरिकों से अपील की है कि वे एक दिन के लिए पर्याप्त पानी का भंडारण कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।

बिजली लाइन मरम्मत कार्य के कारण जलापूर्ति ठप

महावितरण कंपनी (MSEDCL) 13 मई को NRC-2 फीडर लाइन की मरम्मत का कार्य करने जा रही है। यह कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसी फीडर से मोहिली जल शोधन केंद्र और पंपिंग स्टेशन को बिजली आपूर्ति होती है। बिजली न होने के कारण जल शोधन का कार्य बाधित रहेगा, जिससे पानी की आपूर्ति रुक जाएगी।

किन-किन इलाकों पर पड़ेगा असर?

1. डोंबिवली पूर्व और पश्चिम, और कल्याण पूर्व के कुछ हिस्सों को पानी सप्लाई करने वाला नेटिवली जल शुद्धिकरण केंद्र बंद रहेगा।

2. मोहिली जल शोधन केंद्र से जुड़े क्षेत्र जैसे —

कल्याण पश्चिम

टिटवाला

मांडा, शहाड, आंबिवली, अटाली, मोहने, जेतवननगर और मान अटाली — इन सभी में जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

KDMC की अपील:

जल आपूर्ति विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अनिवार्य कार्य को देखते हुए सहयोग करें और जल का समझदारी से उपयोग करें।

Advertisement

Related posts

गणेश आचार्य पर डांसर संग छेड़छाड़ का आरोप: दो साल पहले दर्ज केस में पुलिस ने दायर की चार्जशीट, कोरियोग्राफर पर पोर्न फिल्म दिखाने और मोलेस्ट करने के आरोप

cradmin

Hina Khan fashion show 2025: हिना खान बनीं हिम्मत की मिसाल: रैंप पर लड़खड़ाईं, फिर भी मुस्कराकर बढ़ीं आगे”

Deepak dubey

Rising rent in Mumbai : मुंबई में पुनर्विकास बना आम आदमी की मुसीबत, किराए ने तोड़े रिकॉर्ड

Deepak dubey

Leave a Comment