जो इंडिया / मुंबई :
जल आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता अशोक घुडे ने नागरिकों से अपील की है कि वे एक दिन के लिए पर्याप्त पानी का भंडारण कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।
बिजली लाइन मरम्मत कार्य के कारण जलापूर्ति ठप
महावितरण कंपनी (MSEDCL) 13 मई को NRC-2 फीडर लाइन की मरम्मत का कार्य करने जा रही है। यह कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसी फीडर से मोहिली जल शोधन केंद्र और पंपिंग स्टेशन को बिजली आपूर्ति होती है। बिजली न होने के कारण जल शोधन का कार्य बाधित रहेगा, जिससे पानी की आपूर्ति रुक जाएगी।
किन-किन इलाकों पर पड़ेगा असर?
1. डोंबिवली पूर्व और पश्चिम, और कल्याण पूर्व के कुछ हिस्सों को पानी सप्लाई करने वाला नेटिवली जल शुद्धिकरण केंद्र बंद रहेगा।
2. मोहिली जल शोधन केंद्र से जुड़े क्षेत्र जैसे —
कल्याण पश्चिम
टिटवाला
मांडा, शहाड, आंबिवली, अटाली, मोहने, जेतवननगर और मान अटाली — इन सभी में जल आपूर्ति बाधित रहेगी।
KDMC की अपील:
जल आपूर्ति विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अनिवार्य कार्य को देखते हुए सहयोग करें और जल का समझदारी से उपयोग करें।