Joindia
देश-दुनियादिल्लीबंगलुरू

CNG और PNG की बढ़ी कीमतें, महंगाई ने निकाले आंसू

हिंदुस्तानी महंगाई की मार से बेहाल हो गए हैं। महंगाई इस तरह हावी हो गई है कि लोगों का जीना तक मुहाल हो गया है। ऐसे में महानगर गैस ने जनता पर दोहरी मार मारते हुए सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में सवाल किया जा रहा है कि आखिर कब तक जनता इस तरह बेजार रहेगी। बता दें कि महानगर गैस में सीएनजी के दामों में चार रुपए और पीएनजी के दाम में तीन रुपए की वृद्धि की है, जो कल आधी रात से लागू हो गई है।
मुंबईवासियों पर महंगाई की दोतरफा मार का सिलसिला थम नहीं रहा है। महानगर गैस लिमिटेड छह अप्रैल से लेकर अब तक कई बार सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़ाया है। इससे वाहन चलाने के साथ रसोई पर भी महंगाई का बोझ बढ़ गया है। एमजीएल ने मंगलवार को कहा कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार आधी रात से सीएनजी की कीमत 80 रुपये प्रति किलो होगी और घरेलू पीएनजी की कीमत 48.50 रुपए एमसीएम होगी।

पीएनजी की कीमतों से जनता परेशान

महानगर गैस लिमिटेड ने घरो में रसोई गैस के रूप में इस्‍तेमाल की जाने वाली पाइप्‍ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दाम भी बढ़ाए हैं। पीएनजी की कीमतों में तीन रुपये प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर (एसीएम) की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में एसीएम को कल आधी रात से 45.50 रुपए से बढ़कर 48.50 रुपए कर दिया गया।

कार, ऑटो, टैक्सी का सफर हुआ महंगा

मुंबई में सीएनजी कार चलाना और महंगा हो
गया है। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी की खुदरा कीमत में चार रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है। हालांकि सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी होने से सबसे अधिक असर रिक्शा और टैक्सी चालकों पर पड़ेगा।

 

Related posts

‘स्पेशल 26 ‘ के लुटेरों पर पुलिस की रेड, गिरोह के आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

Deepak dubey

Atrocities on women: मुंबई मे चार महीने मे महिलाओ के साथ 1966 घटना

Deepak dubey

बेलगाम महँगाई से जनता हुई मुहाल, मोदी सरकार और आरबीआई RBI हुई नाकाम

Deepak dubey

Leave a Comment