Shivsena (ubt) uddhav thackrey : जोइंडिया मुंबई : joindia news : mumbai news :शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे
Shivsena (ubt) uddhav thackrey: महान पुरुष डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ( Dr. Babasaheb Ambedkar) ने देश को संविधान ( constitution of india) दिया, उस महापुरुष का अपमान करने वाले और उसके संविधान को न मानने वाले तानाशाहों के खिलाफ हम खड़े है आज हमारे अधिकार छीन लिए गए और तानाशाहों ने देश पर कब्जा कर लिया है।
जिस प्रकार से आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गई और देश को अंग्रेजों से मुक्त कराया गया, उसी तरीके से तानाशाहियों को खत्म करने की जिम्मेदारी भी हमारी है। ऐसी जोरदार गर्जना शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने की। दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा के समक्ष संविधान और भारत माता की प्रतिमा की पूजा की गई और साथ ही संविधान यात्रा निकाली गई। उद्घाटन के दौरान उद्धव ठाकरे ने जमकर भाजपा और केंद्र की सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उपस्थित शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता हमें किसी कीमत पर मिली है यह कई लोगों को पता ही नहीं है।
कुछ के हिसाब से एक साल पहले, तो कुछ लोगों के हिसाब से 10 साल पहले स्वतंत्रता मिली है। स्वतंत्रता की लड़ाई में लोगों ने बलिदान दिया इसकी कल्पना भी उन्हें दुर्भाग्य से नहीं है। और आज ऐसे लोगों के हाथ में ही देश की कमान गई है। उन्हें जो लगता है वैसा अर्थ लग रहे हैं। कुछ लोगों को लगता है कि राम मंदिर बनने के बाद देश आजाद हुआ है। तो कुछ लोगों को लगता है कि किसी की जबसे वे सत्ता में आये हैं तबसे देश आजाद हुआ है जबकि यह लोग देश की आजादी ही नहीं किसी भी लड़ाई में नहीं उतरे हैं।
आज गणतंत्र दिवस को 75 वर्ष हो रहा है। जिस दिन संविधान लागू किया गया, इस संविधान को जिसने लिखा उस महान पुरुष के लिए ये लोग कहते कि अंबेडकर, अंबेडकर कहना एक फैशन हो गया है अरे… इस बार हम तुम्हें दिखाएंगे की फैशन क्या हो गया है। हम तुम्हें तुम्हारी जगह दिखाएंगे। तुम लोगों में इतनी हिम्मत कहां से आई कि तुमने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया, आज तक इतनी हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई। उन्होंन कहा कि इस महाराष्ट्र का कर्तव्य है कि बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वालों को उनकी जगह दिखाएं।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज यहां उपस्थित लोगों का उत्साह देखकर मुझे कुछ बोलने की जरूरत नहीं है। सर पर भगवा टोपी हाथ में तिरंगा झंडा लेकर लोग यहां उपस्थित हुए हैं। लेकिन कुछ लोग भाग को कलंक लगाने का प्रयास कर रहे हैं पर हम भगवा को कलंकित होने नहीं देंगे। उसे कलंकित करने वाला किसी ने अब तक जन्म नहीं दिया है। इस तेजस्वी और ओजस्वी ऊर्जा से भरे भगवे रंग का उत्साह ऐसा ही रहेगा।
इसे भी पढ़े-
3)Torres company: 3 लाख लोगों से 500 करोड़ की ठगी, टोरेस कंपनी का मालिक फरार
Uddhav Thackeray of Shivsena (ubt) expressed his anger towards BJP and Amit Shah on the eve of Republic Day. In his latest speech, he warned them about their actions and criticized their disregard for the principles laid down by Dr. Babasaheb Ambedkar in the Constitution. The controversy arose due to the Shivsena rally in Mumbai, where the party leaders carried out the puja of the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj, while also emphasizing the importance of the Constitution and worship of Bharat Mata. This issue has further intensified the ongoing dispute between Shivsena and BJP in Maharashtra politics.