खारघर की घटना के बाद से ही सरकार अपने को बचाने में है जुटी
Advertisement
कभी मौत के आंकड़े छुपा रही है, तो कभी घटना के लिए मौसम को बता रही है जिम्मेदार
सरकार के गलत नियोजन के कारण कलंकित हुए महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम के दौरान हुई भीषण दुर्घटना के बाद अपनी गलती मानने के बदले सरकार कभी मौत के आंकड़े छिपा रही है तो कभी इसका ठीकरा मौसम पर फोड रही है. महाराष्ट्र के मंत्री शंभू राज देसाई ने बयान दिया कि सरकारी तैयारी तो अच्छी थी लेकिन भीषण गर्मी और धूप के कारण हादसा हो गया, यह तो प्राकृतिक था, इसमे कोई क्या कर सकता है.
घटना की रात खुद मुख्यमंत्री शिंदे ने अस्पताल के बाहर मीडिया को बयान देते वक़्त मौत का आकडा बताने
से टाल दिया था.
Advertisement