Joindia
मुंबईराजनीति

Sanjay Shirsat corruption: “मंत्री संजय शिरसाट पर गंभीर आरोप: ओएसडी को बचाने के लिए अधिकारियों पर दबाव, खनिज परमिट घोटाले से सरकार को करोड़ों का चूना”

g9qlrqv4 sanjay shirsat 625x300 10 July 25

जो इंडिया / मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat, Social Justice Minister of the Government of Maharashtra

Advertisement
) एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार उन पर अपने करीबी अधिकारी (ओएसडी) सिद्धार्थ भंडारे को बचाने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों पर दबाव डालने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि भंडारे ने नासिक के चांदवड़ में उपविभागीय अधिकारी रहते हुए गौण खनिजों के अवैध परमिट जारी किए, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान हुआ।

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में विभागीय जांच पूरी हो चुकी है और जांच अधिकारी ने भंडारे को दोषी पाया है। लेकिन मंत्री शिरसाट ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर उन्हें निर्दोष साबित करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया। उन्होंने कथित रूप से कहा, “मेरा आदमी है, छोड़ दो नहीं तो देख लूंगा”, जो अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है।

मुख्यमंत्री के आदेश की भी उड़ाई धज्जियां

मुख्यमंत्री द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि किसी भी मंत्री को किसी ‘फिक्सर’ या दलाल प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को पीएस या ओएसडी नियुक्त नहीं करना चाहिए। इसके बावजूद संजय शिरसाट ने भंडारे को ओएसडी नियुक्त कर न केवल आदेशों की अनदेखी की, बल्कि मुख्यमंत्री की छवि को भी नुकसान पहुंचाया।

लंदन यात्रा भी विवाद में

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ भंडारे ने मंत्री शिरसाट के साथ विदेश (लंदन) यात्रा भी की, जिसके लिए कोई सरकारी अनुमति नहीं ली गई थी। यह यात्रा भी अब जांच के घेरे में आ गई है।

विभागीय तबादलों में भ्रष्टाचार के आरोप

इतना ही नहीं, सामाजिक न्याय विभाग में हुए हालिया तबादलों में भी भंडारे की अहम भूमिका रही है, जिनमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और लेन-देन के आरोप लगे हैं। विभाग के कई अधिकारी नाम न बताने की शर्त पर इन आरोपों को सही बता रहे हैं।

Advertisement

Related posts

Drug game going on in Mumbai: मुंबई में चल रहा ड्रग्स का खेल, पुलिस ने बरामद किया 10 करोड़ रुपए का केटामाइन ड्रग

Deepak dubey

आपसी रंजिश में फायरिंग, एक गैंगस्टर की मौत, तीन लोगो गिरफ्तार

Deepak dubey

590 tenants waiting for Chinese builder, reached China after building a 20-storey building:590 टेनेंट को चाइनीज बिल्डर का इंतजार, 20 मंजिला इमारत बनाकर भाग गया पहुंचा चीन

Deepak dubey

Leave a Comment