Joindia
नवीमुंबईराजनीतिसिटी

स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक भवन के लोकार्पण की मांग को लेकर प्रदीप वाघमारे करेंगे आमरण अनशन

IMG 20250117 WA0008

नवी मुंबई। नवी मुंबई महानगर पालिका (Navi Mumbai Metropolitan Municipality) द्वारा वर्षों पहले निर्मित स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक भवन (Swami Vivekananda Cultural Building) अभी तक नागरिकों के उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। यह भवन फिलहाल महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान भंडारण के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। भवन के लोकार्पण की मांग को लेकर 24 अप्रैल 2023 को प्रदीप वाघमारे और उनके सहयोगियों ने आमरण अनशन किया था।

Advertisement

उस समय, तत्कालीन संपत्ति विभाग उपायुक्त नितिन नार्वेकर ने आंदोलनकारियों से मुलाकात की थी और एक महीने के भीतर सांस्कृतिक भवन नागरिकों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराने का लिखित आश्वासन दिया था। हालांकि, आज तक भवन का लोकार्पण नहीं किया गया है, और पालिका इसका आंतरिक उपयोग कर रही है।

पालिका पर फसवाने का आरोप:
प्रदीप वाघमारे (pradip waghmare) ने आरोप लगाया कि महानगर पालिका (mahanagar palika) ने लिखित आश्वासन के बावजूद सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण नहीं किया, जिससे उनकी फसवणूक और आंदोलन की अवहेलना हुई है।

पुनः आमरण अनशन की घोषणा:
प्रदीप वाघमारे ने घोषणा की है कि वे 20 जनवरी की सुबह 10 बजे से स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक भवन के मुख्य द्वार (वाशी, सेक्टर 14/15) पर प्राणांतिक आमरण अनशन पर बैठेंगे। उनका कहना है कि जब तक भवन का लोकार्पण नहीं किया जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisement

Related posts

हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं…आखिर भाषाओं को लेकर राज ठाकरे की क्या है सलाह?

Deepak dubey

‘War 2’ first song ‘Aavan Jaavan’ released : ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाई इंटरनेट पर धूम

Deepak dubey

Robbery at Salman’s sister Arpita’s house: सलमान की बहन अर्पिता के घर चोरी , नौकर गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment