मुंबई। अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) के मूर्ति स्थापना के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बेलीफ फाउंडेशन (Bailiff Foundation) द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभायात्रा मुंबई के अंधेरी पूर्व स्थित रामलीला मैदान, पाइपलाइन से प्रारंभ होकर लक्ष्मी नारायण मंदिर, जे.बी. नगर ईस्ट तक निकाली जाएगी।
शोभायात्रा का शुभारंभ 22 जनवरी 2025, बुधवार को दोपहर 3 बजे होगा। इस कार्यक्रम में बेलीफ फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक जायसवाल (Deepak Jaiswal, Chairman, Bailiff Foundation) सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और भगवान श्रीराम के भक्त बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
बेलीफ फाउंडेशन के संस्थापक जय नारायण तिवारी (Jai Narayan Tiwari, founder of Bailiff Foundation) ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की स्थापना की गई थी, और 22 जनवरी 2025 को उस ऐतिहासिक दिन को एक वर्ष पूरा हो जाएगा। इसी अवसर पर बेलीफ फाउंडेशन ने भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
फाउंडेशन ने रामभक्तों से इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।