Joindia
ठाणेफिल्मी दुनियामुंबई

Malaika Arora’s father committed suicide: मलाइका अरोरा के पिता ने क्यों कि खुदकुशी पुलिस ने बताई यह वजह

Advertisement

मुंबई। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा(actress malaika arora)के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह छत से कूदकर आत्महत्या(Suicide)किए जाने का मामला सामने आया है घटना के बाद बांद्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में पुलिस अब अनिल अरोड़ा(Anil Arora)के करीबियों से पूछताछ करने वाली है। तब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट(Post-mortem report)के इंतजार में है। पुलिस ने एडीआर(ADR)दर्ज किया है। वही इस घटना से मलाइका का परिवार और उनके परिवार वाले सदमे में हैं।

Advertisement

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा(Anil Arora, father of Malaika Arora)बांद्रा में रहते थे बुधवार सुबह 9 बजे के करीब गिरने की आवाज आने पर सुरक्षा गार्ड और लोग जब उस तरफ दौड़े तो अनिल अरोड़ा गिरे हुए थे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद उन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस की खबर फैलते ही मलाइका अरोड़ा के घर उनके करीबियों और फिल्मी सितारों ने आना भी शुरू कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत में खार पुलिस ने बताया कि दी है अनिल अरोड़ा छठी मंजिल पर रहते थे अभी हम जांच कर रहे हैं फिलहाल डिटेल में हर एंगल से जांच की जा रही है फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है, वो भी जांच कर रही है बॉडी अभी पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है अभी तक के जांच में खुदकुशी का मामला लग रहा है उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है ।फिलहाल एडीआर दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के समय बाहर थी मलाइका

सूत्रो की माने तो अनिल अरोड़ा ने खुदकुशी की तब मलाइका अरोड़ा घर पर नहीं थी किसी निजी काम से पुणे गई थी । घटना की जानकारी होते ही वापस मुंबई पहुंची ।

फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

अनिल अरोड़ा के घर पर और घटनास्थल पर मुंबई पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है उन्होंने घटनास्थल पर अपना काम शुरू कर दिया है एरिया को ब्लॉक किया जा रहा है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है पुलिस और फोरेंसिक टीम सारे सबूत जमा कर रहे है जिसके आधार पर जांच की जानी है।

Advertisement

Related posts

Drug seized एंटी नारकोटिक सेल ने जब्त किया 37 लाख का ड्रग्स 

Neha Singh

School bus fees hike: स्कूल बसों के किराए में बढ़ोतरी

Neha Singh

Gas leakage fire: खार में गैस रिसाव से लगी आग, दो बच्चों समेत छह लोग झुलसे

Deepak dubey

Leave a Comment