Joindia
देश-दुनियानवीमुंबईमुंबईराजनीतिरोचकसिटी

पाकिस्तान के होंगे दो टुकड़े! पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

2022 04 09T203047Z 934087426 RC2WJT9RAM94 RTRMADP 3 PAKISTAN POLITICS e1649569800725

पाकिस्तान के दो टुकड़े करने का संकेत देने वाले पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सर्वेसर्वा और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को गोलीबारी कर हमला कर दिया है ।जिसमे गंभीर रूप से घायल हो गए है बुधवार को इमरान ने अपने संघर्ष की तुलना बांग्‍लादेश के संस्‍थापक शेख मुजीबुर रहमान से कर डाली है। नवाज शरीफ और आसिफ जरदारी पर पूर्व प्रधानमंत्री ने गंभीर आरोप लगाया है।उन्होंने संकेत दिया है कि देश के लालची नेताओं ने सत्ता की भूख में पाकिस्तान की सेना को सबसे बड़े राजनीतिक दल के खिलाफ कर दिया और जल्द ही पाकिस्तान के दो टुकड़े करने की फिराक में हैं।

Advertisement

इमरान ने याद दिलाया कि जब एक राजनीतिक पार्टी को कानूनी तौर पर राजनीतिक जनादेश मिलने के बाद भी शासन नहीं करने दिया गया तो कैसे एक देश दो टुकड़ों में बंट गया था।उन्होंने अपनी तुलना आवामी लीग के मुखिया शेख मुजीबुर रहमान कर दी। इमरान ने कहा कि तरह शेख मुजीबुर रहमान ने असली आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, उसी तरह से वह भी संघर्ष कर रहे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को रैली में भाग लिए थे ।तभी अचानक गोलीबारी की गई ।जिसमे इमरान खान के साथ सात लोग घायल हो गए। इससे पहले पंजाब के गुजरांवाला हकीकी लॉन्ग मार्च के 5वें दिन इमरान खान पीएमएल एन और पीपीपी पर जमकर बरसे। इमरान खान ने पाकिस्तान के लिए अपने संघर्ष की तुलना बंग बंधु और आवामी लीग के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान से की।उन्होंने बांग्लादेश बनने की कहानी याद दिलाते हुए कहा कि एक राजनीतिक पार्टी को शासन करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया और इसका नतीजा ये हुआ कि हमारा मुल्क दो टुकड़ों में बंट गया।ऐसा कुछ शातिर नेताओं की सत्ता के लिए लालच की वजह से हुआ था।

आवामी लीग से पीटीआई की तुलना करते हुए इमरान खान ने कहा कि उनकी पार्टी पीटीआई सबसे बड़ी सियासी जमात है फिर भी सरकार फिर से चुनाव कराने की उनकी मांग को नहीं मान रही है।पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, “सभी लोग जानते हैं कि 1970 के आम चुनाव में मुजीबुर रहमान और उनकी पार्टी ने जीत हासिल की थी. उनको सत्ता सौंपने के बजाय एक शातिर नेता ने सेना और आवामी लीग को लड़वा दिया। और आज नवाज शरीफ और आसिफ जरदारी ऐसा ही रोल अदा कर रहे हैं और सत्ता प्रतिष्ठानों से मिलकर सरकार में पीटीआई की वापसी को रोकने के लिए साजिश रच रहे हैं।

बता दें कि इमरान खान पाकिस्तान में जल्द चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।इस कड़ी में इमरान कभी आर्मी पर आरोप लगा रहे हैं तो कभी पाक की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई को कटखारे ने घसीट रहे हैं।इमरान खान शहबाज शरीफ सरकार से जल्द चुनाव करवाने की अपनी मांग मनवाने के लिए अब किसी भी हद तक गुजरे को तैयार हैं। इमरान ने कहा, “एक घाघ नेता (जुल्फीकार अली भुट्टो) ने सत्ता के लिए अपनी लालच में सैन्य बलों को सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ कर, ये पार्टी चुनाव जीतकर आई थी, इसका नतीजा ये हुआ कि मुल्क दो भागों में बंट गया।

Advertisement

Related posts

सातवें आसमान पर सब्जियों के भाव, आवक कम होने से कीमतों मे दोगुना बढ़ोतरी

Deepak dubey

Prime Minister’s visit to Navi Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए नवी मुंबई चकाचक जगमगाया !

Deepak dubey

राजनाथ सिंह ने परिश्रम संस्था के कार्यक्रम में उत्तर भारतीय समाज से किया संवाद, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Deepak dubey

Leave a Comment