Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

मुंबई में कुत्ते से क्रूरता ! , मुंह पर फोड़ी सुतली बम , आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

man mercilessly kills stray dog says kutta hi toh tha when confronted
Advertisement
Advertisement

मुंबई। कांदिवली रेलवे स्टेशन के पास एक बेजुबान कुत्ते के मुंह पर सुतली बम लगाकर फोड़ कर क्रूरता किए जाने का मामला सामने आया है | इस मामले में कांदिवली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राणियों से छल प्रतिबंधित अधिनियम अंतर्गत शिकायत दर्ज कर तलाश में जुटी है। पुलिस स्टेशन के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के मदद से आरोपी का सुराग जुटा रही है।
कांदिवली के अशोक नगर में रहने वाली प्राणी प्रेमी अनुराधा कदम के ब्यान पर पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है| अनुराधा ने बताया कि उनके भाई ने कुत्ते को घायल अवस्था में देखा था | जिसके बाद जब वंहा जाकर आस पास के सोसायटी में पत्ता किए तो सोना टाकीज के पास एक सुरक्षा रक्षक ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उसपर सुतली बम लगाकर फोड़ी है |इसके बाद ही उसे नवी मुंबई के भूमि जीवदय हॉस्पिटल में उसे उपचार के लिए भर्ती कराये | इसके साथ ही इसकी शिकायत कांदिवली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए | पुलिस अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है |

सीसीटीवी कैमरों के मदद से कर रहे जांच

कांदिवली पुलिस रेलवे स्टेशन और आस पास के परिसरों में सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है | उसके मदद से ही आरोपियों की सुराग जुटा रही है साथ ही वंहा के लोगों से भी इस संदर्भ में जानकारी इकठा कर रही है | लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है |अनुराधा कदम से संपर्क किए जाने पर बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रही है | हम लोग भी पत्ता कर रहे है | ऐसे बेजुबान जानवरो पर इस तरह क्रूरता करना बहुत ही निन्दनीय है | इसके लिए ऐसे लोगो पर कार्रवाई होनी ही चाहिए |

Advertisement

Related posts

CRIME: दोस्त के साथ पत्नी के अवैध संबंध,पत्नी को कैंची से कतरकर उतारी मौत के घाट

Deepak dubey

पश्चिम रेलवे की एसी लोकल ट्रेनों ने एक दिन में एक लाख दैनिक यात्रियों की संख्‍या दर्ज की

Deepak dubey

तलाक-ए-हसन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची महिला

Deepak dubey

Leave a Comment