जो इंडिया / नवी मुंबई
आईटी प्रोफेशनल शिवकुमार शर्मा (IT Professional Shivkumar Sharma) की हत्या के मामले में नवी मुंबई पुलिस (navi mumbai police) के साथ अब मुंबई पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस बीच भाजपा नेता किरीट सोमैया ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष देखकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है।
हत्या का कारण: ओवरटेक को लेकर विवाद
शिवकुमार शर्मा, जो वाशी की एक आईटी कंपनी में काम करते थे और खारघर सेक्टर 36 स्थित स्वप्नपुरटी बिल्डिंग में रहते थे, 2 फरवरी को अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में दो युवकों से उनका ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया। हमलावरों ने हेलमेट से उनके सिर पर कई वार किए, जिससे उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया।
गंभीर रूप से घायल शर्मा पुलिस स्टेशन पहुंचे लेकिन वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
70,000 गाड़ियों की स्कैनिंग, MH-03 नंबर वाली ब्लू स्कूटी की तलाश
पुलिस ने अब तक 70,000 से ज्यादा वाहनों की स्कैनिंग कर ब्लू स्कूटी की पहचान की है। चश्मदीद के मुताबिक, स्कूटी का नंबर MH-03 से शुरू होता है, जिससे पुलिस का शक मुंबई के ईस्टर्न सबर्ब्स (पूर्वी उपनगरों) पर गया है।
सीसीटीवी खराबी बनी जांच में बाधा
मुंबई पुलिस के अनुसार, शहर में सीसीटीवी अपग्रेडेशन के दौरान तकनीकी गड़बड़ी हुई, जिससे फुटेज धुंधली हो गई। इस कारण हमलावरों की स्कूटी का नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस ने एक प्राइवेट लैब की मदद ली है ताकि फुटेज को सुधारकर स्कूटी की सही पहचान की जा सके।
10 पुलिस टीमें जांच में जुटीं
मामले की गहन जांच के लिए स्थानीय पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की 10 टीमें तैनात की गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें बचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।