Joindia
मुंबईसिटी

मुंबईकरों के पानी का टेंशन हुआ दूर!, झीलों में 78.40 फीसदी पर पहुंचा जल भंडारण, मनपा ने पानी कटौती कर दी खत्म

Advertisement
Advertisement

मुंबई। मुंबई को जलापूर्ति करनेवाले झील प्रदेशों में हुई मूसलाधार बारिश से मुंबईकरों की साल भर की पानी की चिंता खत्म हो गई है। जोरदार हुई बारिश के कारण मुंबई को जलापूर्ति करने वाली चार झीलें पहले ही ओवरफ्लो होकर बहने लगी हैं। इसके साथ ही अब सभी सातों झीलों में इस समय 1134736 एमएलडी यानी 78.40 फीसदी जल भंडारण हो चुका है। इसके अलावा मुंबई में जारी 10 फीसदी पानी की कटौती को भी मनपा ने सोमवार से खत्म कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई को जलापूर्ति करनेवाले झील क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। परिणामस्वरूप जल भण्डार में निरंतर वृद्धि हो रही है। वर्तमान में चार झीलें विहार, तुलसी, तानसा और मोडक सागर लबालब होकर बहने लगे हैं। पवई और तुलसी झीलें पहले ही भर चुकी थीं। कल सुबह छह बजे तक जल भंडारण बढ़कर 78.40 फीसदी तक पहुंच गया है। वर्तमान बारिश को देखते हुए शेष तीन झीलें भी अगस्त माह में भरने की संभावना है। परिणामस्वरूप, मुंबईकरों की साल भर की पानी की चिंता दूर हो जाएगी।

गर्मी में नीचे तक पहुंच गया था जल स्तर

इस गर्मी में मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली अधिकांश झीलें नीचे तक पहुंच गईं। इसलिए मुंबई मनपा ने 10 फीसदी पानी कटौती करने का फैसला किया था। दूसरी तरफ जून महीने में संतोषजनक बारिश नहीं होने के कारण मुंबईकरों को पानी की चिंता सताती रही। लेकिन जुलाई महीने में बारिश ने चिंता दूर कर दिया।

झीलों का जलस्तर

अपर वैतरणा -115648 एमएलडी – 50.94%
मोडक सागर – 128925 एमएलडी – 100%
तानसा – 144005 एमएलडी – 99.26%
मध्य वैतरणा – 160878 एमएलडी – 83.13%
भातसा – 549537 एमएलडी – 79.11%
विहार – 26698 एमएलडी – 100%
तुलसी – 8046 एमएलडी – 100%

Advertisement

Related posts

डेंगू का डंक! Mumbai में बढ़ने लगे मामले, मौसमी बीमारियां का खतरा

dinu

MUMBI: मानवाधिकार आयोग का डीजी और चीफ सेक्रेटरी को समन

Deepak dubey

live-in relatiinship murder: ‘लिव इन’ में गर्लफ्रेंड की हत्या, मुंबई में बैग में मिली लाश की गुत्थी 36 घंटे में सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment