Joindia
कल्याणराजनीति

महाविकास आघाड़ी की चुनावी हुंकार: उद्धव ठाकरे ने केंद्र और विरोधियों पर बोला हमला

Advertisement

कल्याण – आगामी विधानसभा चुनावों(Upcoming assembly elections)को लेकर महाविकास आघाड़ी ने कल्याण पूर्व के पोटे मैदान में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार धनंजय बोडारे की आमसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में हमने हुकुमशाही को घुटनों पर लाकर खड़ा किया, और इस बार विधानसभा चुनाव में उनके सफाए के लिए जनता तैयार है।

Advertisement

ठाकरे ने बीजेपी और शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र की अस्मिता को बेचने वाले आज हमें हिंदुत्व सिखाने की कोशिश कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो दिल्ली में चाकरी करते हुए महाराष्ट्र के सम्मान से समझौता कर रहे हैं, उन्होंने कहा। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और भाजपा की राजनीति को जनविरोधी बताते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी का गठबंधन केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की जनता के अधिकार और अस्मिता की रक्षा के लिए बना है।

महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा का वादा
सभा में ठाकरे ने महिलाओं को विशेष संबोधित करते हुए कहा, महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने पर राज्य परिवहन (एसटी) की बसों में महिलाओं को मुफ्त सेवा प्रदान की जाएगी। इस घोषणा से उन्होंने महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की।

चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना
चुनाव चिन्ह ‘धनुष-बाण’ को लेकर उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग का निर्णय पक्षपातपूर्ण है। धनुष-बाण हमारा था, है और रहेगा। इसे छीनने की हर कोशिश नाकाम होगी। उन्होंने चुनाव आयोग को केंद्र सरकार की कठपुतली बताते हुए इस मुद्दे को न्यायालय में ले जाने की बात कही।

भाईचारे को तोड़ने की साजिश का आरोप
ठाकरे ने कहा कि भाजपा और उनके सहयोगी अब हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने के बाद मराठी बनाम मराठी का खेल खेल रहे हैं। लेकिन महाराष्ट्र की जनता ऐसी साजिशों को नाकाम कर देगी। यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और भाईचारे को बचाने का है, उन्होंने कहा।

डोंबिवली में भी जनता को किया संबोधित
कल्याण के बाद ठाकरे ने डोंबिवली के भागशाला मैदान में सभा को संबोधित किया। वहां उन्होंने कहा, हम विरोधियों को जमीन में गाड़ने के लिए तैयार हैं। हमारी लड़ाई महाराष्ट्र की अस्मिता, किसान, मजदूर और महिलाओं के अधिकार के लिए है।

महाविकास आघाड़ी की सभाओं में उमड़ी भीड़ ने इस गठबंधन की मजबूत पकड़ का संकेत दिया। आने वाले दिनों में चुनावी मुकाबला और भी रोचक होने की संभावना है।

Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र के लिए लाभप्रद परियोजनाएं गुजरात ले जा रहे हो तो प्रदूषण बढ़नेवाले उद्योग डहाणू में क्यों?, माकपा विधायक ने उठाया सवाल

Deepak dubey

Baba Siddique Murder Case update : NCP लीडर के हत्याकांड में सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी मोहित कंबोज का नाम, डायरी में एंट्री की जांच से खुलेगा कई राज!

Deepak dubey

जारी है ऑपरेशन गंगा: 182 भारतीयों को लेकर रोमानिया से कुवैत होते हुए मुंबई पहुंचा विमान, अपनों से मिल फूट-फूट कर रोए परिजन

cradmin

Leave a Comment