Joindia
ठाणेनवीमुंबईराजनीति

Cidco has made the land freehold: सिडको ने जमीनें की फ्री होल्ड, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ: विजय नाहटा

IMG 20241002 WA0008
Advertisement

नवी मुंबई । सिडको(CIDCO)ने आखिरकार जमीनें फ्री होल्ड (free hold lands)करने का निर्णय लिया है, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा और पिछले 40 वर्षों से लंबित यह मुद्दा अब सुलझ गया है। इस निर्णय के बाद नवी मुंबई के घरों के ट्रांसफर चार्ज को समाप्त कर दिया गया है। शिवसेना के उपनेता विजय नाहटा के लगातार प्रयासों के बाद यह सफलता मिली है। उन्होंने तकनीकी मुद्दों पर ध्यान देते हुए कई बैठकें कीं। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(State Chief Minister Eknath Shinde)ने जनता के सामने मौजूद कई लंबित मुद्दों का समाधान किया है, जिनमें सिडको फ्री होल्ड का मुद्दा भी शामिल है, यह बात विजय नाहटा ने वाशी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

Advertisement

इस मौके पर विजय नाहटा ने कहा कि सिडको द्वारा घरों के ट्रांसफर चार्ज बंद करने की मांग को लेकर पिछले चार दशकों से कई आंदोलन हुए हैं। चुनावी समय में भी इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन उस वक्त के मंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ ज्ञापन लेते रहे और कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब सिडको ने अधिग्रहित जमीनों और पट्टे पर दी गई जमीनों को फ्री होल्ड करने का निर्णय लिया है, जिससे ट्रांसफर चार्ज समाप्त हो गया है।

नवी मुंबई मनपा(Navi Mumbai Municipality)के गठन के समय से ही मनपा ने प्रॉपर्टी टैक्स लेना शुरू कर दिया था, जबकि दूसरी तरफ सिडको ट्रांसफर(Cidco Transfer)IMG 20241002 WA0007चार्ज लेती रही। यह शुल्क 1992 से ही बंद होना चाहिए था। इस निर्णय से नवी मुंबई, पनवेल और उरण के लाखों परिवारों को फायदा होगा।

शिवसेना संपर्क प्रमुख किशोर पाटकर ने बताया कि नागरिक सिडको और मनपा दोनों को ट्रांसफर चार्ज देते थे। मनपा का चार्ज कम था और वह मूलभूत सुविधाएं भी देती थी, लेकिन सिडको का चार्ज आम लोगों की पहुंच से बाहर था। अब इससे उन्हें राहत मिल गई है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय नाहटा, किशोर पाटकर, दिलीप घोडेकर, श्रीकांत हिंदलकर, रोहिदास पाटिल, दीपक सिंह, संजय भोसले, महेश कुलकर्णी, और सरोजताई पाटिल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट जारी: राज्य की विकास 12.1 फीसदी रहने का अंदाज, देश के जीडीपी में महाराष्ट्र का योगदान 14.2 फीसदी हुआ

cradmin

भोजपुरी फिल्म स्टार सुदीप पांडेय का अपहरण

Deepak dubey

Ten awards announced in memory of Alok Bhattacharya: आलोक भट्टाचार्य कथा सम्मान से सम्मानित होंगे हरीश पाठक, शैलेश लोढ़ा को साहित्य तो सुभाष काबरा को मंच महारथी सम्मान

Deepak dubey

Leave a Comment