नवी मुंबई । रबाले एमआईडीसी (Rabale Midc) में रहने वाली मतिमंद नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है । इस मामले में दो लोगों को रबाले एमआईडीसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार 25 जनवरी को करीब साढ़े आठ बजे मि. अष्टविनायक सह ऑप. सोसा, सावित्रीबाई ठाकुर मार्ग, मुकुंद कंपनी के पास, ईश्वरनगर, दीघा नवी मुंबई, शिकायतकर्ता की नाबालिग (मानसिक) बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया। उस समय बच्ची के चिल्लाने पर अज्ञात आरोपी उसे पुन: घर के पास छोड़कर फरार हो गए । इस मामले में 26 जनवरी को शिकायत दर्ज किया गया था। अपराध की जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी अखिलेश चनई पासी ( 41 , सिमजी विश्राम बैठी चाल, शिवड़ी, मुंबई) और उसके साथी संतोष चनई पासी ( 46, कमरा नंबर 3. श्री अष्टविनायक चल, ईश्वरनगर, दीघा नवी मुंबई) को हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने जांच के दौरान अपराध कबूल किया है और उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। वाशी के सहायक पुलिस आयुक्त डी. डी टेले,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन कुम्भार, पुलिस उपनिरीक्षक किरण पाटिल, दीपक शेल्के एवं टीम ने जांच कर महज 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।