Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

KDMC’s pipe theft: क्रेन और ट्रक की सहायता से केडीएमसी का पाइप कर रहे थे चोरी, खड़कपाड़ा पुलिस ने किया तीन लोगों को किया गिरफ्तार

IMG 20230417 WA0014
Advertisement

कल्याण। खड़कपाड़ा पुलिस(Khadakpada Police)ने चोरी के आरोप में तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो क्रेन और ट्रक की सहायता से केडीएमसी(KDMC)द्वारा रखे गए पानी के पाइप को चुराने का प्रयास कर रहे थे(KDMC’s pipe theft)। स्थानीय नागरिकों (local citizens)की सतर्कता के चलते पाइप चोरी होते होते बच गया। खड़कपाड़ा पुलिस ने इस संदर्भ में तीन लोगों के गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटे हुए है।मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम शहद के पाटीदार हॉल के पास सड़क किनारे कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका द्वारा 17 फुट लंबा, एक टन वजन का तीन पाइप रखा हुआ था। कल दोपहर को एक क्रेन की सहायता से तीनों पाइप को दो ट्रक में रखा जा रहा था। जागरूक नागरिकों ने देखा तो उनको समझ मे आया कि यह पाइप तो केडीएमसी का है पर यह लोग क्यों ले जा रहे है? इस बात की शिकायत उन्होंने खड़कपाड़ा पुलिस को दिया। ततपरता दिखाते हुए खड़कपाड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर क्रेन चालक और ट्रक चालक से पूछ-ताछ किया तो चालक ने बताया कि मुझे एक व्यक्ति ने कहा कि यह पाइप इस जगह से हटाना है और इसको अंबरनाथ में छोड़ना है। जिसका किराया उसने हमलोगों को दिया था। फिलहाल खड़कपाड़ा पुलिस ने इस संदर्भ में ट्रक चालक और क्रेन चालक अंबरनाथ निवासी कैलाश हाकेकर,राजेश यादव और कल्याण पूर्व खडेगोलवाली का रहनेवाला जयराम जैसवाल इस तरह तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है। कयास लगाया जा रहा है कि यह काम किसी भंगार माफिया का हो सकता है। पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है इसका मास्टर माइंड जल्द ही पकड़ा जाएगा।

Advertisement

Modi govt. 2.0 budget: चुनाव पर नजर, बजट पर दिखा असर, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

Advertisement

Related posts

जौनपुर के मड़ियाहूं में जहर खाकर युवती ने दी जान

Deepak dubey

Sadguru Shri Dayal Ji Maharaj: कुंभ त्रासदी और पोटोमैक एयर आपदा: एक बार फिर सदगुरू श्री दयाल की दिव्य भविष्यवाणी की गूंज

Deepak dubey

पेटीएम ऐप पर निर्देशों का कोई असर नहीं, अन्य बैंकों के साथ साझेदारी के लिए स्वतंत्र है पेटीएम: आरबीआई

Deepak dubey

Leave a Comment