Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Theft of jewelery: आभूषण चोरी नौकर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

मुंबई। सोने का गहना (Gold jewelry) बनाने वाले एक कारखाने से सोना चुराने वाले दो कामगारो को एमएचबी पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। वह दहिसर से 95 ग्राम सोना चोरी कर भाग गया था। चुराए गए सोने में से करीब 40 ग्राम सोना मुंबई में ही बेच दिया था। इनके क़ज़्बे से पुलिस ने चोरी का सोना भी बरामद कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

एमएचबी कॉलोनी( MHB Colony )पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर ने बताया कि सोने के व्यापारी सोमनाथ मल्लिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, उनकी कंपनी में करीब 17 नौकर काम करते है और सभी कंपनी में सोते है। इसी में से एक आरोपी करीब 95 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था।पुलिस उपनिरीक्षक अखिलेश बोंबे ने आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेनिंग में डाल दिया और पता चला की वह पहले अहमदाबाद और उसके बाद पश्चिम बंगाल के लिए निकल गया है, टीम ने उससे पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंची और जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया।पूछताछ में उसने अपने दूसरे साथी का भी नाम बता दिया और पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है ।

Related posts

औरंगजेब के समर्थन पर अबू आजमी को मिली धमकी

Deepak dubey

RAILWAY: एक वर्ष में लोकल की चपेट में आने से ढाई हजार लोगो की मौत

Deepak dubey

बैन के बाद भी एक्टिव पीएफआई पनवेल में चल रही थी मीटिंग पर एटीएस की रेड

Deepak dubey

Leave a Comment