जो इंडिया / मुंबई: (Mithun Chakraborty Pakistan warning)
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़र्दारी (Former Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari) के हालिया ‘छह नदियों’ वाले बयान पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बेहद चुटीला लेकिन सख्त जवाब दिया है। पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम के दौरान मिथुन ने कहा कि भारत की ताकत को कम आंकना पाकिस्तान के लिए भारी पड़ सकता है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अगर 140 करोड़ भारतीय एक साथ पेशाब कर दें, तो पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी।”
मिथुन यहीं नहीं रुके। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि पाकिस्तान अगर अपनी बयानबाज़ी और उकसावे वाली हरकतें बंद नहीं करेगा, तो “एक के बाद एक ब्रह्मोस मिसाइलें” दागी जाएंगी। साथ ही उन्होंने एक अजीब लेकिन मज़ेदार उदाहरण देते हुए कहा कि भारत एक ‘Pee Dam’ बनाएगा, जिसमें पूरे देश के लोग पेशाब करेंगे और फिर उस पानी को छोड़ देंगे, जिससे पाकिस्तान में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी।
यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। समर्थकों ने इसे “मिथुन की देशभक्ति और हाजिरजवाबी” कहा, वहीं आलोचकों का मानना है कि इस तरह के बयानों से कूटनीतिक माहौल और बिगड़ सकता है। यह घटना भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी सिंधु जल संधि विवाद और सीमा पर तनाव के बीच सामने आई है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में नई तल्खी जुड़ने की संभावना है।