Joindia
देश-दुनियामुंबईराजनीति

भारत जोड़ो यात्रा को प्रचंड प्रतिसाद, राहुल गांधी के साथ आदित्य ठाकरे शामिल

Advertisement
कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नांदेड़ जिले से 11 नवंबर यानी ६६वें दिन हिंगोली जिले में हिवराफाटा मार्ग से दाखिल हुई। इस अवसर पर राहुल गांधी के साथ शिवसेना नेता (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे शामिल हुए। पदयात्रा के स्वागत के लिए भव्य स्वागत गेट बनाया गया था। जैसे ही आदित्य ठाकरे यात्रा में शामिल हुए वहां पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को प्रचंड प्रतिशत मिल रहा है। ऐसे में कल शिवसेना नेता व युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे कल इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि हम देश का संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए चल रहे हैं। इधर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने आदित्य ठाकरे और राहुल गांधी की पदयात्रा की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत जोड़ो… दो शक्तिमान युवा नेता… एकसाथ…
उनके साथ विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और विधायक सचिन अहिर भी यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर तुतारी, ढोल- ताशा, ताल- मृदंग, लेझीम, धांगरी ढोल, आउटडोर गेम्स, धनगर ढोल, साउथ इंडियन वाद्य के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया। जम्मू-कश्मीर तक की यह पदयात्रा साढ़े तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। नांदेड़ जिले से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा 66वें दिन हिंगोली जिले में प्रवेश कर गई है। हम संविधान को बचाने के लिए लड़ें… एकसाथ मिलकर भारत को जोड़ें… देश में नफरत और गुस्से को खत्म करने के लिए निकली इस पदयात्रा में विद्यार्थियों, युवा, लड़कियों, महिलाओं और जनता ने बड़ी संख्या में हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भाग लिया।
राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शिवसेना नेता (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, नांदेड़-हिंगोली जिले के शिवसेना संपर्क प्रमुख बबन थोरात, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे, विधायक सत्यजीत पाटील, शिवसेना विधायक राहुल पाटील, विधायक अमित देशमुख, प्रज्ञा सातव, प्रणीति शिंदे, धीरज देशमुख, सत्यजीत तांबे, शिवसेना के पूर्व सांसद सुभाष वानखेडे, पूर्व विधायक नागेश पाटील आष्टीकर, संतोष टारफे, शिवसेना जिला प्रमुख विनायकराव भिसे, दत्ता पाटील कोकाटे, संपर्क प्रमुख गोपू पाटील, प्रकाश मारावार, भुजंग पाटील, नांदेड के महानगरप्रमुख प्रदीप जाधव आदि पदयात्रा में शामिल हुए।
Advertisement

Related posts

मॉरीशस के शिशु को नवी मुंबई में मिली संजीवनी

Deepak dubey

Diamond market : वेदांता फॉक्सकॉन के बाद भारत का सबसे बड़ा रत्न एवं आभूषण प्रोजेक्ट भी गुजरात जाएगा?  

Deepak dubey

सभी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा घर-घर जाकर किया जायेगा गोवर का सर्वेक्षण

Deepak dubey

Leave a Comment