Joindia
क्राइमनवीमुंबईसिटी

Murder on the track: जीआरपी हेड कांस्टेबल की गला दबाकर ट्रैक पर हत्या, दो अज्ञात आरोपी की तलाश

116894248

मुंबई। बुधवार तड़के गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) की गला दबकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में वाशी जीआरपी    (Vashi GRP) ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपियों ने पहले उनका गला दबाया और फिर रबाले ओर घनसोली के बीच चलती ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया।

Advertisement

वाशी जीआरपी (Vashi GRP) ने विजय रमेश चव्हाण (42) की हत्या के आरोप में दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है यह घटना बुधवार सुबह 5:25 से 5:32 बजे के बीच रबाले और घनसोली स्टेशन के बीच घटी। चव्हाण के शरीर पर गला दबाने के निशान और सिर पर चोटें पाई गईं, जिससे यह स्पष्ट है कि उनकी हत्या की गई। मोटरमैन ने वाशी जीआरपी को दिए बयान में बताया है कि उसने सफेद शर्ट पहने दो अज्ञात व्यक्तियों को चव्हाण को ट्रैक पर धक्का देते हुए देखा। विजय चव्हाण मूल रूप से महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले थे और वर्तमान में नवी मुंबई में रह रहे थे। वह पनवेल जीआरपी में तैनात थे। वाशी जीआरपी ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और गवाहों की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Advertisement

Related posts

MUMBAI KEM Hospital: दवाओं की कमी से मरीजों के इलाज पर पड़ रहा असर

Deepak dubey

जौनपुर के मड़ियाहूं में जहर खाकर युवती ने दी जान

Deepak dubey

दुघर्टना में कब आएगी कमी?, एक वर्ष में 370 दुघर्टनाएं, 110 यात्रियों की मृत्यु दुर्घटनाओं और मौतों में हुई वृद्धि

Deepak dubey

Leave a Comment