Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

चलती कार में लगी आग ,घंटो ट्रैफिक रहा जाम

मुंबई | माटुंगा इलाके में मंगलवार एक चलते-फिरते चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना मुंबई के माटुंगा पुल पर शाम 4.45 बजे हुई। आग लगने से काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गया। कार मालिक अवंती मिर्जा और उसका ड्राइवर शिव बहादुर ठाणे से मालाबार हिल्स लौट रहे थे कि अचानक ड्राइवर ने कार से धुआं निकलते देखा। संयोग से चालक ने तुरंत कार को सड़क किनारे रोक दिया और महिला यात्री को कार से उतार दिया। दोनों के कार से नीचे उतरते ही कार में आग लग गई। गनीमत रही कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही माटुंगा पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन कार लगभग जल चुकी थी। इस घटना के कारण करीब 30 मिनट तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा।घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

Related posts

MUMBAI : फॉर्मूला ग्रुप और शिखर एनजीओ की अच्छी पहल , धारावी के बच्चों में बांटी गई क्रिसमस की खुशियां

Deepak dubey

मलिक की गिरफ्तारी पर प्रदर्शन: उद्धव सरकार में शामिल सभी मंत्री-विधायक मुंबई में विरोध जता रहे, इनके खिलाफ BJP भी सड़कों पर

cradmin

शिंदे-फडणवीस सरकार के साहसिक निर्णय के लिए अभिनंदन !

Deepak dubey

Leave a Comment