Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबई

उत्पादन शुल्क ने पकड़ी गोवा की शराब 

IMG 20230905 WA0005
 मुंबई। गोवा निर्मित शराब को अवैध रूप से नवी मुंबई में बेंचने के लिए लाई गई 74 लाख कि गोवा कि शराब कि खेप जब्त की गई है।
Advertisement
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गोवा निर्मित भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप नवी मुंबई में विक्री के लिए लाई जा रही है। इस आधार पर उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षक डी.टी.शेवाले की टीम सोमवार को ठाणे-बेलापुर रोड स्थित तुर्भ स्टेशन के पास जाल बिछाकर ट्रक क्रमांक एमएच-18 बीए- 6828 को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें गोवा निर्मित विदेशी शराब की बोतलों से भरी 918 बॉक्स बरामद हुआ, जिसकी कीमत कुल 74 लाख 8640 रुपए बताई जा रही है। हालांकि उक्त शराब को बेचने की अनुमति है,परंतु महाराष्ट्र में जप्त की गई शराब की विक्री पर प्रतिबंध है। फिलहाल इस कार्रवाई को दिगंबर शेवाले के साथ सब इंस्पेक्टर सहित अन्य कर्मचारियों ने मिलकर अंजाम दिया है। इस तरह अवैध रूप से लाए गए विदेशी शराब को जप्त करते हुए इस मामले में ट्रक चालक और उसके साथी को अवैध शराब के साथ ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है।
Advertisement

Related posts

घनसोली में गैंगवार,एक की मौत,दो घायल

Deepak dubey

MPSC: एमपीएससी 2020 के परीक्षा में चयन के बावजूद, विद्यार्थियों को 14 महीने से नियुक्ति  का इंतजार 

Deepak dubey

RAILWAY: एक वर्ष में लोकल की चपेट में आने से ढाई हजार लोगो की मौत

Deepak dubey

Leave a Comment