Joindia
इवेंटकल्याणनवीमुंबईराजनीति

Demand for free hold land :नवी मुंबई में जमीन फ्री होल्ड करने की मांग। विजय नाहटा ने की सिडको से अपील

Advertisement

नवी मुंबई। शिवसेना उपनेता विजय नाहटा(Shiv Sena deputy leader Vijay Nahata)ने सिडको के नए अध्यक्ष संजय शिरसाठ से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने नवी मुंबई में जमीन फ्री होल्ड(free hold land!करने, पुरानी सिडको इमारतों की मरम्मत करने, और मंदिरों के भूखंडों का नाममात्र दर पर हस्तांतरण करने की मांग की।

Advertisement

उन्होंने संपत्ति हस्तांतरण शुल्क को रद्द करने की भी अपील की। पुनर्विकास की प्रक्रिया में सिडको, महापालिका और विमान प्राधिकरण के ना-हरकत प्रमाणपत्र लेने में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए, एक खिड़की योजना लागू करने की आवश्यकता जताई गई। साथ ही, नवी मुंबई में झोपड़पट्टियों का सर्वेक्षण करने की भी मांग की गई।

इस बैठक में विजय नाहटा और संजय शिरसाठ के बीच सकारात्मक चर्चा हुई और जल्द ही मांगों को मान्यता देने का आश्वासन शिरसाठ ने दिया।

इस बैठक में शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख रोहिदास पाटील, अजित सावंत, संजय कपूर, दीपक सिंग, संजय भोसले, मिलिंद सूर्यराव, श्रीकांत हिंदळकर, उपशहर प्रमुख आतिश घरत, सहसंपर्क प्रमुख भावेश पाटील, कल्पेश पाटील, विभाग प्रमुख नागेश चव्हाण, कामगार सेना के प्रदीप वाघमारे, मिथुन पाटील, सुरेश काकडे, मंगेश गावडे, विकास गाढवे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

Municipal corporation will rehabilitate: पनवेल के 939 झोंपड़ा धारकों को मिलेगा हक्क का घर, मनपा करेगी पुनर्वसन

Deepak dubey

कालानी के कुनबे पर शिकंजा, समर्थक कमलेश निकम गिरफ्तार , आरपीआई पदाधिकारी से विवाद मामला

Deepak dubey

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के फार्म हाउस के पास ऑडी कार से शव बरामद

Deepak dubey

Leave a Comment