मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव(maharashtra assembly election)का बिगुल बजते ही राष्ट्रीय समाज पक्ष के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर(President of Rashtriya Samaj Party and former Cabinet Minister Mahadev Jankar)ने NDA गठबंधन(महायुति) को जबरदस्त झटका देते हुए नाता तोड़ लिया है और राज्य की सभी 288 सीटों पर उम्मीदवार लड़ाने का एलान कर दिया है।
आचार संहिता लागू(Code of Conduct Enforcement) होते ही RSP ने पहली खेप में लगभग 3 दर्जन सीटों पर संभावित उम्मीदवार उतार कर अपने इरादे जाहिर कर दिये हैं जिससे महायुति और महाविकास आघाडी की मुश्किले बढ़ती दिखाई दे रही हैं।
सबसे बड़ी बात यह कि RSP ने इसबार बड़ी मात्रा में उत्तरभारतीयों को टिकट बांटा है और उसमें OBC समुदाय के उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी रामलाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।