नवी मुंबई। सीतामढी में बनेगा भव्य जानकी मन्दिर , विकास कार्य शुरू है उपरोक्त बातें सीतामढी के सांसद देवेशचंद्र ठाकुर (devesh thakur) ने अपने सत्कार समारोह नवी मुम्बई में हजारों दर्शकों से भरी जुईनगर के बंटस सभागार कही। उन्होंने कहा मेरे चुनाव कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम गृहमंत्री अमित शाह जी ने जगतजननी माता जानकी के जन्मस्थली सीतामढी धाम का ढांचागत विकास कर इसे भव्य और दिव्य वैश्विक स्वरुप प्रदान करने का संकल्प लिया था और आज मुझे आप मिथिलावासियों के बीच यह कहते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि इस कार्य के लिए 500 करोड़ की राशी आवंटित की गई है ,और 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कार्य का श्रीगणेश भी हो चूका है ।इस सराहनीय कार्य के लिए मैं माताजनकी कि पावन भूमि के समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री एवम गृहमंत्री जी को सादर आभार ज्ञापित करता हूं। संपूर्ण सभागार जय सीता मैया के नारों से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि आए शिवसेना उपनेता विजय नाहटा ने देवेश ठाकुर से प्रगाढ़ मित्रता की याद दिलाते हुए कहा कि मेरी मित्रता देवेश जी से लगभग ढाई दसक पुराना है इनका व्यक्तित्व आंतरिक एवम बाह्य रूप से हमेशा ही समान रहा है इन्हे देश के प्रतिनिधि सदन लोकसभा के सांसद बनने पर मै इन्हे पूरे मनोयोग से बधाई देता हूं। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवम मंगलोर पोर्ट ट्रस्ट के पूर्व ट्रस्टी एस सी मिश्रा,शिवसेना नवी मुंबई जिला संघटक कमलेश वर्मा, प्रधान आयकर आयुक्त रविशंकर श्रीवास्तव, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रिय उपाध्यक्ष डॉ बलवंत शास्त्री ग्लोरी शिप मैनेजमेंट के चेयरमैन राजेश शाही ने उन्हें शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय हो कि इस भव्य समारोह का आयोजन अयोजन अखिल भारतीय मिथिला परिषद, नवी मुम्बई मैथिल ट्रस्ट, एवम बिहार मित्र मंडल के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति गायक एवम अभिनेता मनोरंजन झा, सुरसंग्राम फेम गायक किशन कुमार, गायिका जमुना शर्मा ने की। सूत्र संचालन अखिल भारतीय मिथिला परिषद के अध्यक्ष मुनींद्र झा एवं अपराजिता प्रिया ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवसेना नेता प्रहलाद महासेठ, आचार्य संजय, पंकज कुमार, समाजसेवी नंदकुमार झा, मुरारी ठाकुर, कृष्णकुमार झा, हेमंत झा, एड आशुतोष झा, विक्की झा, विदुषी झा, संध्या ठकुर, शंकर झा, कन्हैया मिश्रा ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के पश्चात रात्रि भोजन के साथ हुआ।
Devesh thakur : सीतामढी में बनेगा भव्य जानकी मन्दिर , विकास कार्य शुरू- देवेश ठाकुर
Advertisement
Advertisement
Advertisement