Joindia
कल्याणक्राइमठाणे

लाइसेंसी बंदूक से गोली लगने से बिल्डर मंगेश गायकर घायल, बेटा भी जख्मी, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement

कल्याण-डोंबिवली के प्रमुख बिल्डर और मंगेशी ग्रुप के निदेशक मंगेश गायकर(Mangesh Gaikar, a prominent builder from Dombivli and director of Mangeshi Group)    गुरुवार दोपहर अपनी लाइसेंसी बंदूक की सफाई के दौरान अचानक गोली चलने से घायल हो गए। यह हादसा उनके कार्यालय में हुआ, जब वे अपने बेटे और अन्य साथियों के साथ मौजूद थे। गोली उनके बाएँ हाथ के पंजे से निकल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान कांच के टुकड़े उनके बेटे शामल के पैर में लगने से वह भी घायल हो गया। दोनों को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

घटना करीब तीन बजे चिकन घर स्थित कार्यालय में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने बताया कि सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर गहनता से छानबीन की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि यह एक हाई-प्रोफाइल मामला है, इसलिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है और सभी तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Related posts

चार नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने वाला मौलवी गिरफ्तार

Deepak dubey

पावर प्लांट में ब्लास्ट, इंजीनियर की मौत , तीन कर्मचारी हुए घायल

Deepak dubey

Murder for not giving match for cigarette: सिगरेट पीने के लिए नहीं दी माचिस, दो नाबालिग ने युवक को उतारी मौत के घाट

Deepak dubey

Leave a Comment