Joindia
कल्याणक्राइमदेश-दुनियामुंबई

Cyber CRIME: अभिनेत्री सहित 40 लोगों से ठगी , साइबर सेल ने शुरू की जांच

Advertisement
Advertisement

मुंबई। केवाईसी अपडेट के नाम पर अभिनेत्री सहित 40 लोगो के साथ साइबर ठगी (cyber CRIME) का मामला सामने आया है।जहां साइबर ठगी ने तीन दिनों में इस ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कुछ साइबर ठग केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करते घूम रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है और अगर ऐसी कोई घटना की सूचना मिले तो पुलिस को इस बारे में सूचित करें। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार जिन खाताधारकों के एकाउंट से पैसे निकाले गए हैं वो सभी एक निजी बैंक के हैं। पुलिस की शुरुआती छानबीन में पता चला है कि जिन लोगों के साथ ठगी हुई है उनके पास फोन पर पहले एक मैसेज आया था। इस मैसेज पर अपने बैंक खातों का केवाईसी और पैन डिटेल अपडेट करने को कहा गया था। इसी मैसेज के नीचे एक लिंक भी दिया गया था।मैसेज में कहा गया था कि आप इस लिंक पर जाकर तुरंत ही अपना केवाईसी और पैन डिटेल अपडेट कर सकते हैं। जिन खाताधारकों ने इस फर्जी मैसेज को सही मानते हुए उस लिंक पर क्लिक किया। उनके खातों से लाखों रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।पुलिस के अनुसार जिन 40 लोगों ने अपने साथ ऑनलाइन ठगी की शिकायत की है, उनमें टीवी एक्टर श्वेता मेमन भी शामिल हैं।फिलहाल पुलिस ने इस घटना के सामने आने के बाद एक शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही और लोग इस तरह के ठगी का शिकार ना हों इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है।पुलिस ने बताया कि एक्टर श्वेता मेमन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके फोन पर एक मैसेज आया था जिसपर एक लिंक दिया हुआ था।उन्होंने उस लिंक पर ये सोचकर क्लिक किया कि वो लिंक कहीं उनके बैंक की तरफ से आया है।लिंक पर क्लिक करने के बाद उनसे कस्टमर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी मांगा है।उन्होंने जैसे ही ओटीपी इंटर किया तो उनके पास एक महिला का फोन आया जिसने खुदको बैंक का अधिकारी बताया। इसके बाद उस महिला ने मुझसे एक और ओटीपी डालने के कहा।मैंने जैसे ही दूसरी बार ओटीपी डाला मेरे खाते से 57,636 रुपये निकल गए।

Advertisement

Related posts

BEST: बेकाबू हुई बेस्ट बस का कहर, ऑटो सहित राहगीरों को रौंदा, वायरल हो रहा है वीडियो

Deepak dubey

Gangster Bishnoi threatens Salman: मांगे माफ़ी नहीं तो सजा भुगतेगा सलमान खान !, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी, मुंबई पुलिस ने सुरक्षा का किया रिव्यू

Deepak dubey

यूक्रेन में फंसे पुणे के छात्र: विदेश राज्यमंत्री से परिजनों ने की मुलाकात, वी मुरलीधरन ने कहा-6 हजार लोगों को हम सुरक्षित वापस लाए

cradmin

Leave a Comment