मोहम्मद मुझावर का आरोप: मोहन भागवत को फंसाने का दबाव था
जो इंडिया / मुंबई। Congress apology demand BJP
मालेगांव बम विस्फोट मामले में पूर्व ATS अधिकारी मोहम्मद मुझावर के बयान के बाद देश की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर झूठा नैरेटिव फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा:
> “कांग्रेस पार्टी ने मालेगांव धमाके जैसे गंभीर आतंकी कांड का राजनीतिक इस्तेमाल किया। उन्होंने ‘भगवा आतंकवाद’ की काल्पनिक थ्योरी गढ़ी और देश को वर्षों तक गुमराह किया। अब जब सच्चाई सामने आ चुकी है, तो कांग्रेस को देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।”
मालेगांव विस्फोट – एक नज़र:
सितंबर 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ
6 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
प्रारंभिक जांच मुस्लिम संगठनों पर केंद्रित थी, लेकिन बाद में ATS ने कथित तौर पर हिंदू संगठनों को आरोपित किया
साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित जैसे लोगों को आरोपी बनाया गया
बाद में NIA ने सबूतों के अभाव में सभी को क्लीन चिट दे दी
पूर्व ATS अधिकारी का खुलासा:
मोहम्मद मुझावर ने हाल ही में दावा किया कि:
उनसे कहा गया कि RSS प्रमुख मोहन भागवत को केस में फंसाया जाए
कट्टर हिंदू संगठनों को जबरन केस से जोड़ा जाए
उन्होंने इन निर्देशों का विरोध किया, जिसके चलते उन्हें 2017 में जबरन सेवानिवृत्त किया गया
देवेंद्र फडणवीस की मांगें:
1. कांग्रेस पार्टी देश से माफी मांगे
2. साजिशकर्ताओं के खिलाफ जांच हो
3. राजनीतिक हस्तक्षेप करने वालों की जवाबदेही तय हो
4. भविष्य में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने के लिए कानून लाया जाए
विपक्ष की चुप्पी पर सवाल:
जहां भाजपा इस मुद्दे को राष्ट्रीय मंच पर उठा रही है, वहीं कांग्रेस की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस चुप्पी को लेकर भाजपा नेता कांग्रेस पर “मूक स्वीकृति” का आरोप लगा रहे हैं।