Joindia
क्राइममुंबईराजनीतिसिटी

शिंदे के ओएसडी को नक्सलियों से मिली जान से मारने की धमकी

IMG 20221101 WA0036

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ओएसडी डॉक्टर राहुल गेठे को नक्सली संगठन ने जान से मारने की धमकी दी है। नक्सलियों ने राहुल के घर पर लाल स्याही से लिखकर धमकी से भरा पत्र भेजा है। बता दें कि डॉक्टर राहुल गेठे बीते 5 सालों से सीएम शिंदे के ओएसडी हैं। जब सीएम शिंदे गढ़चिरौली जिले के पालकमंत्री थे, तब डॉक्टर राहुल ने वहां कई विकास के कार्य करवाए थे। जब शिंदे मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने नक्सली जिले गढ़चिरौली में विकास कार्यो की गति बढ़ा दी। इन कामों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी डॉक्टर राहुल के पास है।

Advertisement

वहीं नक्सली संगठन नहीं चाहते कि गढ़चिरौली के गांव-गांव तक सड़कें, स्कूल, बिजली, मेडिकल हेल्थ सेंटर वगैरह बनें। इसलिए नक्सलियों ने डॉक्टर राहुल को धमकीभरा पत्र भेजा है।नक्सलियों ने पत्र में लिखा कि एकनाथ शिंदे का ॲाफिसर डॅाक्टर राहुल गेठे बहुत उड़ रहा है और गढ़चिरौली में हमारा बहुत नुकसान कर रहा है। हम हमारे भाईयों का जल्द बदला लेने वाले हैं। उसकी (डॉक्टर) मौत का ऐलान हो चुका है। महाराष्ट्र सरकार को उसकी जितनी जवाबदारी लेना है वो ले। इस पत्र के नीचे सीपीई कमेटी भामरागड/एटापल्ली का नाम है।

Advertisement

Related posts

Charitable hospital scam Maharashtra: धर्मार्थ के नाम पर धोखा! सरकारी लाभ लेकर गरीबों को ठग रहे अस्पताल, राकांपा ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Deepak dubey

गोखले रेलवे पुल का लांच हुआ पहला गर्डर, 1300 मीट्रिक टन है गर्डर का वजन, 15 फरवरी तक पुल खोलने का अनुमान  

Deepak dubey

Big change after High Court’s direction: मुंबई लोकल में सीनियर सिटीज़न्स के लिए लगेज कोच होंगे आरक्षित, पश्चिम रेलवे ने की ₹5.4 करोड़ की योजना तैयार

Deepak dubey

Leave a Comment