मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति सरकार (Mahayuti government in Maharashtra) के भीतर चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट के दो मंत्रियों के फैसलों पर कड़ा रुख अपनाया है। फडणवीस ने बाबासाहेब पाटील (सहकारिता मंत्री) और हसन मुशरिफ (मेडिकल शिक्षा मंत्री) द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को तत्काल स्थगित कर दिया और उनके विभागों की फाइलों को रोकने का आदेश दिया।
सूत्रों के अनुसार, फडणवीस ने इन मंत्रियों को बिना उनकी मंजूरी के फैसले लेने से रोकते हुए चेतावनी दी है। इस कदम से अजित पवार गुट में नाराजगी देखी गई है, और खुद अजित पवार ने अपनी पार्टी की बैठक में इस निर्णय को लेकर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि फडणवीस को फैसले लेने से पहले उनके मंत्रियों से परामर्श करना चाहिए था।
इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट हो गया है कि फडणवीस का दबदबा राज्य सरकार में बढ़ रहा है और वे शिंदे व पवार गुटों के मंत्रियों पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाए रखना चाहते हैं।