Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईशिक्षासिटी

MUMBAI : बड़ी खबर! क्या सरकार 10वीं-12वीं के छात्रों से नुकसान भरपाई के लिए करेगी 40-50 करोड़ की वसूली ?

891d989e5ce11f79db8a60bab5e10f471665731966620263 original

मुंबई | कक्षा 10वीं-12वीं का साल हर छात्र के जीवन का टर्निंग प्वाइंट माना जाता है।10वीं कक्षा के बाद छात्रों और उनके माता-पिता ने यह निर्णय लिया है कि वे भविष्य में किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। साथ ही, 12वीं कक्षा के बाद भी छात्र अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव की ओर बढ़ते हैं। तो वह वर्ष दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। माता-पिता कक्षा 10-12 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्रों को अच्छे स्कूलों और ट्यूशन में भेजते हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई का खर्चा बढ़ जाता है। दिलचस्प बात यह है कि 10वीं-12वीं के छात्रों के इसी खर्च में और इजाफा होने की संभावना है। क्योंकि राज्य सरकार एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार 10वीं-12वीं की परीक्षा फीस में 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। राज्य शिक्षा बोर्ड इस समय आर्थिक घाटे में चल रहा है। मंडल को आय की तुलना में अधिक व्यय वहन करना पड़ता है। इससे बोर्ड को 40 से 50 करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ है। राज्य शिक्षा बोर्ड के नुकसान की भरपाई के साथ ही वित्तीय नियंत्रण के लिए राज्य सरकार को परीक्षा शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है। 10वीं-12वीं कक्षा 30 फीसदी तक आवेदन कर सकते हैं छात्रों को आज के मुकाबले 30 फीसदी अधिक परीक्षा शुल्क देना होगा। उसके बाद 10वीं-12वीं के छात्रों की फीस बढ़ोतरी की खबर सामने आई है।

Advertisement

Related posts

Maharashtra band update : फिलहाल राज्य में ‘बंद’ नहीं! लेकिन होगा आंदोलन, हाईकोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष ने बदला फैसला, उद्धव ठाकरे शिवसेना भवन के बाहर आंदोलन पर बैठेंगे

Deepak dubey

CRIME: निकाह के लिए अपनाया था इस्लाम, 14 साल बाद हथौड़े से मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, डराने के लिए बनाई बैटरी से बम

Deepak dubey

शिवसेना की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई

vinu

Leave a Comment