Joindia
देश-दुनियामुंबईसिटी

बीटा’ और ‘गामा’ जाएंगे अमेरिका!, अमेरिका में रहनेवाली भारतीय महिला ने लिया नेत्रहीन पिल्लों को गोद

IMG 20230810 WA0003

मुंबई। जन्म से नेत्रहीन दो (कुत्ते के बच्चों)पिल्लों को आखिरकार परिवार का सहारा मिल ही गया। अमेरिका में रहनेवाली भारतीय महिला ने दोनों पिल्लों को गोद लिया है। ठाणे शहर से ये पिल्ले दिसंबर में अमेरिका के बोस्टन जाएंगे। इन पिल्लों को गोद लेने की कैप फाउंडेशन की अपील के बाद अमेरिका से प्रतिक्रिया आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने भी इस अपील का समर्थन किया। इन दोनों पिल्लों का नाम बीटा और गामा रखा गया है।
कैप फाउंडेशन के अध्यक्ष शुशांत तोमर ने बताया कि पिल्लों को अमेरिका भेजने से पहले उनके रक्त के नमूनों को टाइटन परीक्षण के लिए इंग्लैंड भेजा जाएगा। वहीं पिल्लों का टीकाकरण और रक्त परीक्षण किया जाएगा। उन्हें 28 अगस्त को रेबीज का इंजेक्शन दिया जाएगा। वहीं उनके पासपोर्ट, वीजा और माइक्रोचिप लगाए जाएंगे। फिलहाल यहां उनका खास ख्याल रखा जा रहा है। योलो और कैप के साथ इन दोनों पिल्लों को 18 दिसंबर के दिन अमेरिका भेजा जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

विपक्ष के आगे झुकेंगे नहीं: नवाब मलिक के इस्तीफे पर बोले एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल, ‘NO MEANS NO’ होता है, हम नहीं लेंगे उनका इस्तीफा

cradmin

Election result: गुजरात मे फिर कमल खिला

vinu

Turbhe to kharghar tunnel: तुर्भे- तलोजा एमआईडीसी की दूरी होगी कम, 6 किमी लंबे सुरंग का काम होगा शुरू, 10 मिनट में पहुंचना होगा आसान 

Deepak dubey

Leave a Comment