Joindia
क्राइमकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

बाराबंकी के डिजाइनर को मुंबई में किया किडनैप , गुजरात लेजाते समय वापी टोल नाके पर गिरफ्तार

IMG 20221105 WA0044

मुंबई।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले एक डिजायनर को मुंबई के मालाड से अगवा करके उसे गुजरात ले जाने वाले किडनैपरों की वापी टोल नाके पर गिरफ्तार कर लिया है ।किडनैपरों के एक साधारण भूल उनके ऊपर भारी पड़ गई और पुलिस ने केवल 24 घंटे के भीतर उन सभी को पकड़ लिया। जिस शख्स का अपहरण किया गया था, उसे सकुशल बचा लिया गया। हरीओम मिश्रा नाम के डिजाइनर को मुंबई की डिंडोशी पुलिस ने गुजरात से रेस्क्यू किया।डिजाइनर को अगवा करने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बीते गुरुवार को मलाड दफ्तरी रोड पर एक रेस्टोरेंट के बाहर से 4 लोगो ने डिजाइनर हरीओम शरण को एक गाड़ी में जबरन बैठाकर उसका अपहरण कर लिया था।

Advertisement

डिजायनर हरिओम शरण की किडनैपिंग क्यों की गई थी, इसका खुलासा अभी नही हुआ है। अपहरण करने के बाद आरोपी डिजाइनर हरी ओम शरण को अहमदाबाद-मुंबई हाईवे से होते हुए वापी की दिशा में ले गए। लेकिन यहीं पर अपहरण करने वालों ने एक साधारण भूल की और पुलिस को उनकी लोकेशन का सुराग मिल गया। हरी ओम शरण का अपहरण करने वालों ने उनके मोबाइल फोन को चालू रखा था। पुलिस ने पीड़ित के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर महज 24 घण्टे में पीड़ित को रेस्क्यू कर लिया।

डिजाइनर हरिओम मिश्रा के अपहरण के बारे में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया था। जब पुलिस ने डिजाइनर हरिओम मिश्रा के फोन की लोकेशन को ट्रैक किया तो पता चला कि वह गुजरात में था। इसके बाद उन्होंने गुजरात में वापी क्राइम ब्रांच से संपर्क किया और गाड़ी का पता लगाया। चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया और डिजाइनर हरिओम को शुक्रवार सुबह बचा लिया गया।आरोपियों को मुंबई लाया गया, जहां उन पर अपहरण का मामला दर्ज कर चारो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

Related posts

All in one vaccine: कोरोना के हर वैरिएंट पर कारगर, ऑल इन वन वैक्सीन, वैज्ञानिकों ने तैयार किया टीका

Deepak dubey

फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में नवनीत राणा को झटका कोर्ट ने खारिज की अर्जी

Deepak dubey

40 वर्ष के बाद गर्भधारण होने पर समय से पहले शिशु का जन्म लेने का अधिक खतरा – डॉक्टर

Deepak dubey

Leave a Comment